ETV Bharat / state

देहरादून में बनेंगे दो फोर लेन एलिवेटेड हाईवे, खर्च होंगे साढ़े पांच करोड़, जानिये क्या है प्लान

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 4:40 PM IST

elevated highway in Dehradun देहरादून में साढ़े पांच हजार करोड़ की लागत दो बड़े एलिवेटेड हाईवे बनाये जाएंगे. दोनों बड़े एलिवेटेड हाईवे रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनेंगे. एलिवेटेड हाईवे बनने से ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी.

elevated highway in Dehradun
देहरादून में बनेंगे दो फोर लेन एलिवेटेड हाईवे

देहरादून: राजधानी देहरादून में सीटी मोबिलजेशन प्लान के तहत दो बड़े एलिवेटेड हाईवे बनाए जा रहे हैं. ये दोनों बड़े हाईवे शहर के बीच में बहने वाली रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर बनाये जाएंगे. दोनों एलिवेटेड हाईवे को लेकर आज लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी सचिव ने बताया रिस्पना नदी से इस हाईवे पर एंट्री होगी. इसकी एक एंट्री सर्वे चौक पर भी दी जाएगी.

बता दें राजधानी देहरादून की दो प्रमुख नदियां रिस्पना व बिंदाल पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का पीडब्लू डी सचिव पंकज कुमार पांडे ने निरीक्षण किया. इस दौरान पंकज पांडे ने बताया प्रमुख दो नदियों पर बनने वाली एलिवेटेड रोड का सर्वे हो चुका है. रिस्पना से जो एलिवेटेड रोड बनेगी वह नांगल तक जाएगी. इसमें फोरलेन रोड प्रस्तावित है. यह रोड नदी के अंदर अंदर से बनाई जाएगी. साथ ही इसमें दो एग्जिट प्वाइंट भी दिए हैं. पहला एग्जिट रायपुर से सर्वे चौक के पास दिया गया है. दूसरा एग्जिट नागल के पास आईटी पार्क के पास होगा.

पढे़ं- हल्द्वानी में खास होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, ऐपण से सजाई जा रही दीवारें, दीपोत्सव की तैयारियां

बिंदाल नदी पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का भी सर्वे हो चुका है. इसके साथ ही पानी के बहाव की जो समस्या है उसके लिए सिंचाई विभाग और आईआईटी कानपुर से इसमें मदद ली जा रही है. इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में जो भी लैंड या लोगों के घर आएंगे उसका भी सर्वे हो चुका है. पंकज कुमार पांडे ने बताया यह पूरा प्रोजेक्ट साढ़े पांच हजार करोड़ की लागत से बनेगा. जिस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा देहरादून में एलिवेटेड हाईवे बनने से ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.