ETV Bharat / state

दुखद! पूर्व BKTC अध्यक्ष और ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 10:03 AM IST

चमोली के पीपलकोटी के पास सड़क दुर्घटना में बीजेपी के दो नेताओं की मौत हो गई. पूर्व बदरी केदार समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और ओबीसी मोर्चा चमोली जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी. जिसे लेकर भाजपा में शोक की लहर है.

uttarakhand
दो बीजेपी नेताओं की सड़क हादसे में मौत

देहरादून/चमोली: प्रदेश भाजपा में विशेष आमंत्रित सदस्य और पूर्व बदरी केदार समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और ओबीसी मोर्चा चमोली जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी, जिसके बाद भाजपा में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि चमोली में पीपलकोटी के पास कार दुर्घटना होने से दोनों की मौत हो गई.

जानकारी देतीं चमोली डीएम.

दोनों बीजेपी नेता की मृत्यु पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दोनों नेता भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. उनके निधन से भाजपा व समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है. ईश्वर इन पुण्य आत्माओं को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

  • जनपद चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मोहन प्रसाद थपलियाल जी व ओबीसी मोर्चा चमोली के जिलाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह चौहान जी का एक दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को शांति दे एवं शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करें। pic.twitter.com/A6YZa6nbGU

    — BJP Uttarakhand (@BJP4UK) October 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: भाजपा के विषय प्रमुखों का प्रशिक्षण शुरू, कार्य योजना की बैठकें हुई समाप्त

वहीं, भाजपा के संगठन महामंत्री अजय कुमार ने भी दोनों नेताओं के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के निधन से उन्हें बेहद कष्ट हुआ है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दे.

Last Updated : Oct 12, 2020, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.