ETV Bharat / state

डोईवाला नाबालिग अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 6:39 PM IST

डोईवाला के रानी पोखरी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नाबालिग लड़की अपहरण मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इन बदमाशों के चंगुल से पीड़िता को मुक्त कराया है. जबकि मामले में तीसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

डोईवाला: 15 अगस्त को रानी पोखरी क्षेत्र में बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने नाबालिग को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है.

पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त की रात भोगपुर रानी पोखरी निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को घर में काम करने वाले ठेकेदार और उसके दोस्त अपहरण कर ले गए हैं. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: कबाड़ व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने हथियारों के साथ चार बदमाशों को दबोचा

पुलिस टीम ने डूंगा गार्डन परेड ग्राउंड देहरादून की पार्किंग के पास से एक पिकअप गाड़ी (UK 07 CA 7561) से आरोपी सुमित (28 वर्ष) पुत्र दिनेश कुमार गांधी, ग्राम पटेल नगर देहरादून, मूल पता हरदोई उत्तर प्रदेश और दूसरा आरोपी श्यामवीर (28 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी केशवपुरी डोईवाला, मूल पता हरदोई उत्तर प्रदेश के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया.

थानाध्यक्ष रानी पोखरी शिशु पाल सिंह राणा ने कहा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ दर्ज धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) में बढ़ोतरी की गई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ एक और आरोपी भी है. जिसका नाम अनूप पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह, निवासी गांधी ग्राम पटेल नगर, देहरादून है. जो इंडेन गैस सप्लाई का काम करता है. वह भी उनके साथ था. जो अभी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.