ETV Bharat / state

पुलिस स्मृति दिवस: शहीद कोष के लिये 75 लाख की राशि स्वीकृत, वर्दी भत्ते में ₹1000 रुपये की वृद्धि

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 7:11 PM IST

देहरादून में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ड्यूटी करने के दौरान शहादत देने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद कोष के लिये 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की.

cm on Police Memorial Day
पुलिस स्मृति दिवस.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को पुलिस लाईन, देहरादून में पुलिस स्मृति परेड में प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्धसैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अर्द्ध सैनिक बल व पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है. देश की आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने का उत्तरदायित्व राज्यों की पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों का है. अपने इस उत्तरदायित्व को निभाते हुए पुलिसकर्मी अपने जीवन की आहुति को भी तत्पर रहते हैं. बीते एक वर्ष में भारतवर्ष में 265 अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के 6 वीर शहीद हुए हैं. ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले ये पुलिसकर्मी हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.

cm on Police Memorial Day
शहीदों के परिजनों का सम्मान.

यह भी पढ़ें-BJP विधायक गणेश जोशी और सहदेव सिंह पुंडीर की कोर्ट में पेशी, दो अलग-अलग मामलों में ट्रायल शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हम इन पुलिस कर्मियों के परिजनों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं. मुख्यमंत्री ने शहीद कोष के लिये 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करने और सहायक उपनिरीक्षक व निरीक्षक के वर्दी भत्ता में 1000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है. वहीं मुख्यमंत्री की तरफ से कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के लिए किए गए घोषणा पर महकमे के अधिकारी और कर्मचारी भी काफी खुश नजर आए. पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि विभाग की तरफ से दो मांग रखी गई थी, जिनको मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है.

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज पूरा विश्व आतंकवाद और कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है. हमें इन चुनौतियों का डटकर सामना करना है. इनसे निपटने के लिए एक सुनियोजित रणनीति के तहत कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है.

वहीं, पुलिस कर्मियों के लिए उत्तराखंड में वर्दी भत्ते को लेकर आदेश जारी हुआ है. जिसमें 1 नवम्बर से सहायक उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद तक के कर्मियों को लाभ मिलेगा. साथ ही मिनिस्ट्रियल संवर्ग को लाभ मिलने के बाद बाकी पुलिस कर्मी भी वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद है. मुख्यमंत्री की घोषणा के एक दिन पहले ही वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश हो गए थे.

रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन रतूड़ा में शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पालन करते समय अपने प्राणों की आहुति देने देने वाले पुलिस के सभी शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतूड़ा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह एवं समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को याद किया.

rudraprayag
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड राज्य में छह पुलिस कार्मिकों ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है. शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उत्तराखंड पुलिस विभाग में विगत के वर्षों में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए चार पुलिसकर्मियों शहीद हेड कांस्टेबल अरमोर अमर सिंह, रमेश लाल, भरोसे लाल एवं सुदर्शन सिंह के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.

Last Updated :Oct 21, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.