ETV Bharat / state

IAS अधिकारियों के तबादले, राधिका झा का 'कद' किया कम, पंकज पांडे बने सूचना सचिव

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 12:10 PM IST

उत्तराखंड में चुनाव से पहले आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों अधिकारियों के तबादलों की लंबी सूची के बाद एक बार फिर कुछ आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. दिलीप जावलकर से सचिव सूचना की जिम्मेदारी वापस ली गई है. ये जिम्मेदारी अब पंकज पांडे को दी गई है. यानी पंकज पांडे सचिव सूचना बन गए हैं.

Uttarakhand
Uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड में चुनाव से पहले आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों अधिकारियों के तबादलों की लंबी सूची के बाद एक बार फिर कुछ आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. दिलीप जावलकर को सचिव सूचना की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. अब ये जिम्मेदारी पंकज पांडे को सौंपी गई है.

प्रदेश में मंत्रियों के मनमाफिक अधिकारियों को एडजस्ट करने के लिए सरकार की कसरत जारी है. शासन में अधिकारियों की जिम्मेदारी में कई बार बदलाव होने के बाद एक बार फिर कुछ नए आदेश जारी किए गए हैं. इसमें त्रिवेंद्र सरकार में सबसे मजबूत आईएएस अधिकारी माने जाने वाली राधिका झा का कद कम किया गया है. राधिका झा महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां वापस ली गई है.

पढ़ें: लक्सर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, चार साल पहले हुए थी शादी

जारी हुए आदेश के अनुसार राधिका झा को अब विद्यालय शिक्षा और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया गया गया है, उनके पास बाकी जिम्मेदारियां यथावत रहेगी. कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग देखने वाले अमित नेगी को भी अब चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटा दिया गया है.

वहीं, अमित नेगी की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए उन्हें औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस दीपेंद्र चौधरी को तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, इससे पहले उनके पास उच्च शिक्षा और आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी पहले से हैं. आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को महत्वपूर्ण पद दिया गया है उनसे तकनीकी शिक्षा हटाकर अब विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated :Oct 2, 2021, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.