ETV Bharat / state

जाम ने फुला दिया है राजधानी देहरादून का दम, एसपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 10:01 AM IST

राजधानी में लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया.

dehradun
एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह.

देहरादून: राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने व जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह ने पुलिस टीम के साथ राजधानी देहरादून के तमाम चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान अवैध बिजली के पोल, ट्रैफिक लाइट के पोल, डिवाइडर व व्यापारियों के द्वारा सड़क व फुटपाथ पर किये जा रहे अतिक्रमण को चिन्हित किया गया.

गौर हो कि एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह द्वारा दून चौक, तहसील चौक, प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन तक मार्गों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी ट्रैफिक ने स्थलीय समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया.

एसपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस में तैनाती का झोलझाल, पुलिस एक्ट को दरकिनार कर हो रही मनमानी!

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती ट्रैफिक की समस्या और शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर क्या बेहतर किया जा सकता है, इसलिए मौके पर जा कर निरीक्षण किया गया. साथ ही लोगों को आए दिन जाम से परेशान न होना पड़े.

Last Updated :Nov 11, 2021, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.