ETV Bharat / state

Rishikesh Three Youth Drown: शिवपुरी में दो युवक गंगा में डूबे, पटना वाटर फॉल में भी एक पर्यटक डूबा

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 8:51 PM IST

ऋषिकेश के पास होली के दिन बुधवार 8 मार्च को बड़ा हादसा हो गया. यहां शिवपुरी और पटना वाटर फॉल में तीन युवक डूब गए. तीनों युवक यूपी और पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Three youths drown in Shivpur and Laxman jhula
शिवपुरी में दो युवक गंगा में डूबे

देहारदून: ऋषिकेश के पास शिवपुरी और लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में होली के दिन दो दु:खद घटनाएं सामने आई है. दोनों ही जगहों पर तीन युवकों के डूबने की सूचना है. एसटीआएफ की टीमों ने तीनों युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया.

शिवपुरी में दो युवक डूबे: जानकारी मुताबिक पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला आदित्य राज (उम्र 22 वर्ष) और यूपी के आगरा जिले का रहना वाला उत्कर्ष (उम्र 22 वर्ष) दोनों अपने दोस्तों के साथ होली पर ऋषिकेश घूमने आए थे. दोनों देहरादून DIT से बीटेक कर रहे हैं.

पुलिस के अनुसार सभी दोस्त शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर नहा रहे थे, तभी मस्ती करते हुए दोनों काफी आगे तक चले गए और वहां गहरे पानी में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों उन्हें बचाने का प्रयास करते, लेकिन उससे पहले ही दोनों आंखों से ओझल हो गए. गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी तुंरत एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ेंः Roorkee Road Accident: होली पर पसरा मातम, अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत

वहीं, दूसरा मामला ऋषिकेश से लगे पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र का है. यहां पर दोस्तों के साथ पटना वाटर फॉल घूमने आया 30 साल का शोभित यादव डूब गया. शोभित यादव यूपी के मुरादाबाद जिले का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पटना वाटर फॉल में नहाते समय यादव का पैर फिसल गया था, उसी वजह से वो डूब गया. यहां भी एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक उसका भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. एसडीआरएफ के मुताबिक अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है, इसीलिए सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. गुरुवार सुबह फिर से दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.