ETV Bharat / state

IPL 2022 Auction: उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 5:51 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए बीसीसीआई ने खिलाडिय़ों की शॉर्टलिस्ट सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 590 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इसमें से तीन उत्तराखंड से हैं.

IPL Mega Auction 2022
IPL Mega Auction 2022

देहरादून: उत्तराखंड के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों का नाम आईपीएल के मेगा ऑक्शन 2022 की सूची में शामिल किया गया है. यह तीनों खिलाड़ी उत्तराखंड के लिए रणजी और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेल चुके हैं. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए उत्तराखंड के ओपनर बल्लेबाज जय बिष्टा, ऑल राउंडर दीक्षांशु नेगी और तेज गेंदबाज आकाश मधवाल का नाम सूची में शामिल है.

तीनों खिलाड़ियों का नाम आईपीएल की मेगा ऑक्शन सूची में शामिल होने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों में खुशी जताते हुए सबको बधाई दी है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के क्रिकेट ऑपरेशन (CO) सुनील चौहान ने बताया कि IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के लिए सूची जारी हो गई है.

पढ़ें- मैं धोनी, कोहली और रोहित की कप्तानी शैली से सीख लूंगा: हार्दिक पांड्या

चौहान ने बताया कि आकाश मधवाल राइट आर्म मीडियम पेशर बॉलर हैं, वो मधवाल दो सालों से बेंगलुरू की टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में काम कर रहे हैं. साथ ही दीक्षांशु नेगी लेग स्पिनर सहित बल्लेबाज के तौर पर आल राउंडर हैं और नेगी भी दो वर्ष से मुंबई टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में काम कर रहे हैं. जय बिष्टा ओपनर बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों के नाम सूची में शामिल हैं. जिसमे से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.