ETV Bharat / state

प्रदेश में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं, अगस्त महीने तक आंकड़ा पहुंचा 500 के पार

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:28 PM IST

बीते दो सालों में प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटनाओं की करें तो प्रदेश भर में साल 2018 में 1468 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी. साल 2019 में प्रदेश में 1352 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई जो कि साल 2018 की तुलना मे 7.83 % कम हैं.

the-number-of-road-accidents-has-crossed-500-in-uttarakhand-till-august
प्रदेश में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं

देहरादून: कोरोना काल में भी प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस साल अगस्त माह तक प्रदेश में अब तक 585 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें 342 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन देहरादून रश्मि पंत ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार सड़क दुर्घटनाओं में 37% की कमी दर्ज की गई है.

प्रदेश में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं

साल 2019 में अगस्त माह तक 900 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी थी. जिसमें सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं ओवर स्पीडिंग के कारण हुई थी. ऐसे में परिवहन विभाग समय-समय पर ओवर स्पीडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करता आया है. प्रदेश में इस साल जनवरी माह से लेकर अगस्त माह तक हुई सड़क दुर्घटनाओं पर गौर करें तो सड़क दुर्घटनाओं के मामले में सबसे ऊपर उधम सिंह नगर जनपद का नाम आता है.

उधम सिंह नगर जनपद में इस साल अगस्त माह तक 181 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं, दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनाओं के मामले में दूसरे स्थान पर देहरादून जनपद का नाम आता है. देहरादून जनपद में अगस्त माह तक इस बार 140 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. तीसरे स्थान पर हरिद्वार जनपद का नाम है. जहां इस साल अगस्त माह तक 110 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

जनवरी 2020 से लेकर अगस्त 2020 तक हुई सड़क दुर्घटनाएं

जनपदसड़क दुर्घटना मौत
चम्पावत 32
देहरादून 140 56
बगेश्वर 02 00
पिथौरागढ़ 07 04
नैनीताल 72 63
रुद्रप्रयाग 05 06
चमोली 12 08
उत्तरकाशी07 20
अल्मोड़ा 01 00
टिहरी 31 53
उधमसिंह नगर 181 133
हरिद्वार 110 74
पौड़ी 14 07

वहीं, बात बीते दो सालों में प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटनाओं की करें तो प्रदेश भर में साल 2018 में 1468 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी. साल 2019 में प्रदेश में 1352 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई जो कि साल 2018 की तुलना मे 7.83 % कम हैं.

बता दें कि साल 2019 में हुई सभी सड़क दुर्घटनाओं में ओवर स्पीडिंग के चलते सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं जनपद देहरादून में दर्ज की गई. साल 2019 में देहरादून जनपद में 159 सड़क दुर्घटनाएं ओवर स्पीडिंग की वजह से हुई थी. जिसमें 67 लोगों ने जान गंवाई थी. गौरतलब है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ओवर स्पीडिंग कानूनन अपराध है. ओवर स्पीडिंग करने पर आपका लाइसेंस जहां 3 महीनों के लिए सस्पेंड (निलंबित) किया जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ आप पर 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.