ETV Bharat / state

शिक्षकों को प्रत्यावेदन निस्तारण के बाद ही किया जाएगा रिलीव, शिक्षा महानिदेशक ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:41 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रदेश में शिक्षकों के ट्रासफर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. कई बार शिक्षक अपनी तैनाती वाली जगह पर जाने से बचते दिखाई दिए हैं. वहीं शिक्षा विभाग में ट्रांसफर के दौरान आपत्ति दर्ज करने वाले शिक्षकों को उनकी आपत्ति निस्तारित होने तक रिलीव नहीं किया जाएगा. वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी नेसभी प्रत्यावेदन के जल्द निस्तारण के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है.

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादलों के दौरान आपत्ति दर्ज करने वाले शिक्षकों को उनकी आपत्ति निस्तारित होने तक रिलीव नहीं किया जाएगा. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संदर्भ में विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द शिक्षकों के प्रत्यावेदन निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं.

राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण के खिलाफ विभाग को कई प्रत्यावेदन मिले हैं और इन प्रत्यावेदन को निस्तारित करने का दबाव भी विभागीय अधिकारियों पर है. खास बात यह है कि विभाग पर ही शिक्षकों ने दिए गए विकल्पों के लिहाज से स्थानांतरण नहीं होने की बात कही है. इसके अलावा भी ऐसी कुछ शिकायतें हैं, जो शिक्षकों ने स्थानांतरण को लेकर महकमे के अधिकारियों के सामने रखी है. राज्य में स्थानांतरण सत्र के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों के तबादले किए गए हैं और इस दौरान समय-समय पर स्थानांतरण नियमों के अनुसार नहीं होने की बात भी सामने आती रही है. वैसे शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए स्थानांतरण नीति तैयार की गई है. लेकिन इस नीति के सापेक्ष तबादले नहीं होने की बात रखकर शिक्षक आपत्ति जताते रहे हैं.
पढ़ें-मानसून की दस्तक के साथ फिर उठा जर्जर स्कूल भवनों का मुद्दा, राजनीतिक दलों में स्कूल भवनों पर खींचतान

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इन सभी प्रत्यावेदन के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं और इस संदर्भ में शिक्षकों को भी प्रत्यावेदन के निस्तारण का भरोसा दिलाया है. इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों के स्थानांतरण के खिलाफ दिए गए प्रत्यावेदन का निस्तारण होने तक ऐसे शिक्षकों को रिलीव ना किया जाए. उधर दूसरी तरफ ऐसे प्रत्यावेदनों को जल्द निस्तारित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. हालांकि इसमें उन शिक्षकों के प्रत्यावेदन निस्तारित किए जाएंगे, जिन्होंने स्थानांतरण होने के 1 सप्ताह के भीतर अपनी आपत्ति विभाग को दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.