ETV Bharat / state

कांग्रेस अब 'श्री गणेश' के जयघोष से शुरू करेगी सभी काम, 3 सितंबर से निकालेगी परिवर्तन यात्रा

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 5:17 PM IST

कांग्रेस 3 से 6 सितंबर तक प्रदेश के दोनों मंडलों में परिवर्तन यात्रा निकालेगी. साथ ही कांग्रेस ने अब गणेश भगवान की शरण में जाने का मन बनाया है. पार्टी के अब सभी कार्य 'श्री गणेश' के जयघोष के साथ शुरू होंगे.

uttarakhand-congress-will-take-out-parivartan-yatra-from-3rd-to-6th-september
कांग्रेस श्री गणेश के जयघोष के साथ शुरू करेगी सभी काम

देहरादून: कांग्रेस ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस अब सभी काम शुरू करने से पहले श्री गणेश का जयघोष करेगी. इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश में परिवर्तन यात्राएं शुरू किए जाने का भी ऐलान किया है. गढ़वाल और कुमाऊं में ये परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगी.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस जो भी काम करेगी श्री गणेश के जयघोष के साथ उसकी शुरुआत करेगी. उन्होंने कहा कुमाऊं और गढ़वाल के दोनों मंडलों में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा भी निकालेगी. उन्होंने बताया परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगी.

गणपति की शरण में कांग्रेस

पढ़ें- आप के CM फेस पर बोले त्रिवेंद्र, केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं, पहले अपना चेहरा बचा लें

हरीश रावत का कहना है कि परिवर्तन की भावनाओं को बलवती और शक्तिशाली बनाने के लिए हम 20 परिवर्तन सेवकों को तैयार करेंगे. इन्हें उनके माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा और बताया जाएगा कि हम परिवर्तन यात्राएं क्यों कर रहे हैं. उन्होंने परिवर्तन यात्राओं का उद्देश्य बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के सम्मान को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी. जिसको बीते साढ़े 4 वर्षों में रौंदा गया है.

पढ़ें- VIDEO: पहाड़ी महिलाओं का ऐसा झगड़ा देखा है कभी, बातों बातों में हो गया दे-दनादन

हरीश रावत ने कहा कि सम्मान केवल कागजों और विज्ञापनों से नहीं मिलता बल्कि गरीब की भावनाओं से मिलता है. जिसका भाजपा निरंतर तिरस्कार कर रही है. उन्होंने कहा परिवर्तन यात्रा के अभियान की शुरुआत 3 सितंबर को खटीमा से शहीदों को नमन करके की जाएगी. ये यात्रा 3 दिनों में उधम सिंह नगर और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों को पूरा करेगी.

पढ़ें- जेपी नड्डा ने पहले दिन हरिद्वार में 4 बैठकों में लिया हिस्सा, जानें क्या कुछ रहा खास

परिवर्तन यात्राओं का यह रहेगा शेड्यूल: 3 सितंबर को खटीमा में शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बाइक रैली निकाली जाएगी. इसी दिन नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रसाद ग्रहण किया जाएगा. नानकमत्ता और सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं की जाएंगी. अगले दिन यानी 4 सितंबर को किच्छा, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं की जाएंगी. हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकाली जाएगी.

5 सितंबर को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं और बाइक रैली निकाली जाएगी. इसी दिन रामनगर, जसपुर ,काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. 6 सितंबर को बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की जाएगी. इसके अलावा गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा और बाइक रैली निकाली जाएगी. रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के साथ ही पहले चरण की यात्रा का समापन हो जाएगा.

पढ़ें- TSR ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'अर्बन नक्सल', गिरगिट भी कहा

हरीश रावत हरिद्वार की करेंगे परिक्रमा: बीजेपी सांसद अनिल बलूनी की ओर से हरिद्वारी लाल कहे जाने के बाद हरीश रावत अपने अंदाज में जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा वह 2 दिन हरिद्वार की परिक्रमा करेंगे. उन्होंने कहा हरिद्वारी लाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की आज्ञा लेकर गन्ना और मंडवा दोनों का झंडा लेकर 2 दिन हरिद्वार की परिक्रमा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.