ETV Bharat / state

जाम के झाम से परेशान दूनवासी, निपटारे के लिए एसएसपी ने जनता से मांगे सुझाव, तैयार होगा प्लान

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 10:06 PM IST

SSP asked for suggestions from public in Dehradun देहरादून में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने पब्लिक से सुझाव मांगें हैं, ताकि उन सुझावों पर संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम किया जाए. लोग अपने सुझाव 3 दिन के अंदर यातायात पुलिस देहरादून के फेसबुक पेज पर भेज सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून में एसएसपी ने जनता से मांगे सुझाव

देहरादून: सड़कों पर लगने वाला जाम लोगों के लिए बड़ी समस्या है. ऐसे में अब एसएसपी अजय सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के संबंध में आम जनता से समस्याओं और सुझावों को साझा करने की अपील की है. सुझाव के मिलने के बाद संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्रवाई करते हुए सुधार के प्रयास किए जाएंगे.

SSP asked for suggestions from public in Dehradun
देहरादून में एसएसपी ने जनता से मांगे सुझाव

देहरादून में वाहनों की अधिक संख्या और अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. यातायात समस्याओं के समाधान और वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों के बीच यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एसएसपी द्वारा सभी यातायात कर्मचारियों से उनकी ड्यूटी के दौरान आ रही समस्याओं का आंकलन करने को कहा गया है.

साथ ही मीडियाकर्मियों, व्यापारी और आम जनता से उनके कार्यक्षेत्र के आसपास ऐसे छोटे-छोटे सुझाव, जिन पर तत्काल रूप से समाधान कर यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है, उनको 3 दिन के अंदर यातायात पुलिस देहरादून के फेसबुक पेज Dehradun traffic police ( https://www.facebook.com/DehradunTrafficPoliceOfficial?mibextid=ZbWKwL ) और यातायात निरीक्षक के व्हट्सअप नंबर 7060982870 पर साझा करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से पुलिस रखेगी नजर, महिला काउंसिलिंग सेल स्थापित

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के यातायात व्यवस्था को लेकर आम जनता द्वारा उनके आसपास ऐसे छोटे-छोटे तात्कालिक सुझाव, जिनके समाधान से यातायात व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है. वो यातायात पुलिस देहरादून के फेसबुक पेज और यातायात निरीक्षक के व्हट्सअप नंबर पर 3 दिन के अंदर उपलब्ध करा सकते हैं. जिससे अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए उनका तात्कालिक समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Traffic Jam: तालमेल के अभाव में जाम में रेंगते दिखे वाहन, लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.