ETV Bharat / state

ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के दौरान जाम से निपटने के लिए कसरत शुरू, ये बन रहा ट्रैफिक का रूट प्लान

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:19 AM IST

चारधाम यात्रा के दौरान जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. ऋषिकेश पुलिस ने इसके लिए खास रूट प्लान बनाया है. जिससे यात्रियों और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार समीक्षा और निरीक्षण कर रही है, जिससे यात्राकाल में परेशानियों से दो-चार ना होना पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: आगामी चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस महकमा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. यात्रा के समय जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं ऋषिकेश पुलिस चारधाम यात्रा के दौरान मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत जाम की समस्या से निपटने के लिए एक्शन में दिखाई दे रही है.

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने खारा स्रोत नदी का निरीक्षण कर रास्ता बनाने की संभावना को तलाशा है. यदि यह योजना परवान चढ़ती है तो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को नदी के रास्ते तपोवन बाईपास से बाहर निकाला जाएगा. जिससे ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी. शुक्रवार को मुनि की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की. मंथन करने के बाद इंस्पेक्टर खुद खारा स्रोत स्थित पार्किंग में पहुंचे. उन्होंने नदी के रास्ते तपोवन बाईपास तक वाहनों के लिए रास्ता बनाने की संभावनाओं को तलाशा.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा में बाहरी प्रदेश की संस्थाओं को कार्य देने पर MLA ने जताया विरोध, उठाये सवाल

ऋषिकेश का रूट प्लान: इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि निरीक्षण के बाद उम्मीद जागी है कि नदी के रास्ते तपोवन बाईपास मार्ग तक वाहनों को रास्ता बनाकर आसानी से भेजा जा सकता है. इससे खारा स्रोत पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों और राफ्टिंग के लिए चलने वाले वाहनों को जाम से निजात मिलेगी. पुलिस ने प्लान बनाया है कि खरा स्रोत पार्किंग से वाहनों को नदी के रास्ते तपोवन बाईपास से गंतव्य की ओर रवाना किया जाए. जबकि राफ्टिंग के लिए शिवपुरी जाने वाले वाहनों को तपोवन बाईपास होते हुए भेजा जाए. जबकि शिवपुरी से वापस आने वाले वाहनों को मुनि की रेती थाने के आगे ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से हरिद्वार की ओर भेजा जाए. इससे इस प्लान के लागू होने से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

रास्ता बनाने की संभावनाएं तलाशने के बाद अब संबंधित विभाग से बातचीत कर योजना को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की जाएगी. नगरपालिका मुनि की रेती के अधिकारियों से बातचीत कर रास्ते पर प्रकाश की व्यवस्था बनाने का निर्णय भी लिया गया है. जल्द ही नगरपालिका के अधिकारियों से इस संबंध में बैठक की जाएगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जाम की समस्या काफी रहती है. चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद यह समस्या काफी विकराल रूप ले लेती है. इसलिए अभी से पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.