ETV Bharat / state

प्रैक्टिस की एवज में मांग रहे थे 20 हजार, भारतीय चिकित्सा परिषद का रजिस्ट्रार गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:44 PM IST

भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आयुर्वेदिक मेडिसिन डिप्लोमा धारक का रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी.

Dehradun
देहरादून

देहरादूनः विजिलेंस की टीम ने भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रजिस्ट्रार आयुर्वेदिक मेडिसिन डिप्लोमा धारक का मेडिसिन प्रैक्टिस में रजिस्ट्रेशन करने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था.

Dehradun
आरोपी रणवीर सिंह.

विजिलेंस के मुताबिक देहरादून के बलबीर रोड स्थित भारतीय चिकित्सा परिषद (उत्तराखंड) में तैनात रजिस्ट्रार रणवीर सिंह आयुर्वेदिक मेडिसिन डिप्लोमा धारक से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पहले 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसके द्वारा आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए आरोपी रजिस्टर ने 50 हजार रुपए मे डील फाइनल हुई.

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी को पहले एडवांस के रुप में 20 हजार रुपए की रिश्वत देनी थी. ऐसे में शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत विजिलेंस टीम से की. जिसके बाद रिश्वत की रकम देने के लिए सोमवार शाम 4.30 बजे का समय तय किया गया. शिकायतकर्ता ने 20 हजार रिश्वत की रकम आरोपी रजिस्ट्रार को उसके घर के पास देने गया, जहां विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं IG कार्यालय का कमाल, मृतक सिपाही का कर दिया ट्रांसफर

विजिलेंस टीम के मुताबिक रिश्वतखोर आरोपी रजिस्ट्रार रणवीर सिंह पंवार बदरावाला देहरादून का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन एक्ट 2018 के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

उत्तराखंड सतर्कता निदेशालय (विजिलेंस) देहरादून के मुताबिक किसी भी तरह की रिश्वत लेने के मामले में एक हेल्प लाइन नंबर 1800180 6666 और व्हाट्सएप नंबर 945659 2300 का पहले से गठन किया गया है. इसके अलावा "फाइट अगेंस्ट करप्शन उत्तराखंड" https://www.facebook.com/spvigilance.uk और www.vigilance.uk.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.