ETV Bharat / state

सावधान! उत्तराखंड में भारी बारिश का Red Alert, पिथौरागढ़ और पौड़ी में स्कूलों की छुट्टी

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 10:41 PM IST

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए 9 तारीख को पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी वर्षा की संभावनाएं जताई है. इसके अलावा चंपावत, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट है. पिथौरागढ़ और पौड़ी डीएम ने शनिवार को स्कूलों में छुट्ठी की घोषणा कर दी है.

Red Alert
बारिश

देहरादून/पिथौरागढ़/पौड़ी: उत्तराखंड मौसम विभाग ने 9 जुलाई को पौड़ी और नैनीताल जेले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट (red alert in nainital) जारी किया है. वहीं, विभाग ने देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Pithoragarh) जारी किया है. उधर, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और पौड़ी ने जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कल सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश जिलों में 9 जुलाई को बारिश की एक्टिविटी बढ़ जाएगी और ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. पौड़ी और नैनीताल जिले में भी भारी से भारी बारिश की संभावनाएं हैं. आगामी 24 घंटों में 21 सेंटीमीटर से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

पौड़ी और नैनीताल में कल भारी बारिश का Red Alert

मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है. इसके अलावा आगामी 24 घंटों में लो लाइन एरिया में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पर्वतीय जिलों में लैंड स्लाइडिंग की वजह से रास्ते बंद होने का भी अंदेशा है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में यदि संभव हो तो मूवमेंट नहीं करें. यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी सावधानी के साथ मूवमेंट करें.
पढ़ें- अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने की घटना, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पिथौरागढ़ और पौड़ी में कल स्कूलों में छुट्टी: पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने भारी बारिश को देखते हुए जनपद में सभी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी में एक दिन का अवकाश घोषित किया है. उन्होंने कहा है कि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी इस तिथि को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

मौसम विभाग ने पौड़ी जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने अहतियात के तौर पर जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. मौसम विभाग ने पौड़ी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा डीएम ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी है. डीएम ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल बंद नहीं होगा.

Last Updated : Jul 8, 2022, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.