ETV Bharat / state

PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, रानीपोखरी पुल गिरने के बाद वैकल्पिक मार्ग को पक्का कर रहा PWD

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 4:14 PM IST

7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. तो वहीं, लोक निर्माण विभाग रानीपोखरी पुल गिरने के बाद लोक निर्माण विभाग वैकल्पिक मार्ग को पक्का कर रहा है.

रानीपोखरी पुल गिरने के बाद वैकल्पिक मार्ग को पक्का कर रहा PWD
Doiwala Hindi News

डोईवाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. रानीपोखरी में पुल गिरने के बाद लोक निर्माण विभाग वैकल्पिक मार्ग को पक्का कर रहा है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सभी उत्साहित हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा लगभग तय माना जा है. 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ना ही कार्यक्रम जारी किए गए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री समेत भाजपा नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 7 अक्टूबर को तय हो गया है.

रानीपोखरी पुल गिरने के बाद वैकल्पिक मार्ग को पक्का कर रहा PWD.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मात्र 1 घंटा उत्तराखंड में बिताएंगे. अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर रहते हुए 20 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार से आशीर्वाद लेंगे.

पढ़ें- PM मोदी का 7 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित, आधिकारिक घोषणा का इंतजार

दिल्ली से केदारनाथ के लिए भरेंगे उड़ान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे. केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री ऋषिकेश एम्स पहुंचेंगे. यहां से एम्स में बने 162 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.