ETV Bharat / state

Youth Died: क्या पत्नी से दूरी बनी अनिल की आत्महत्या की वजह? इस थ्योरी पर पुलिस कर रही जांच

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 11:53 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बीते दिन युवक की मौत की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पत्नी से ना मिलने के गम में युवक ने आत्महत्या कर ली होगी. क्योंकि दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत बंद थी.

क्या पत्नी से दूरी बनी अनिल की आत्महत्या की वजह?

ऋषिकेश: बीते दिन गोल चक्कर के पास कृष्णानगर जाने वाले तिराहे पर एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. बिजनौर निवासी अनिल अपनी पत्नी से मिलने के लिए ऋषिकेश आया था. प्रथम दृष्टया में पुलिस का मानना है कि पत्नी के मिलने न आने पर उसने खुद को गोली मार ली होगी. हालांकि पुलिस सभी एंगल से इस मामले में जांच कर रही है.

पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी कर रही जांच: आइडीपीएल कृष्णानगर तिराहा के समीप रविवार की रात करीब 10 बजे एक युवक सड़क के किनारे मृत अवस्था में मिला था. समीप ही एक तमंचा और युवक की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी. गोली लगने से युवक की मौत हुई थी. मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान अनिल (29) पुत्र चतरू, साधुपुरा, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई थी.

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वाले अपने साथ बिजनौर ले गए. पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने उसके सिर के भीतर से गोली निकाली. गोली और तमंचे को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि गोली चलने के दौरान गन पाउडर मृतक के हाथ पर भी लगा था.
पढ़ें-शराबी बेटे ने की रिटायर्ड फौजी पिता की चाकू से गोदकर हत्या, मामूली विवाद में ली जान

एम्स ऋषिकेश में कार्य करती है पत्नी: परिवार वालों से बातचीत और मोबाइल की काल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस उसकी पत्नी तक पहुंचने में सफल रही है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक अनिल का विवाह तीन वर्ष पूर्व हुआ था. करीब दो महीने दोनों साथ रहे. उसके बाद इनकी अनबन होने लगी. तब से पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. उसकी पत्नी वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में ठेका कर्मी के रूप में हाउसकीपिंग का काम करती है. वह कृष्णा नगर कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर अकेले रहती है.

उन्होंने बताया कि अनिल की पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की है. जांच में यह बात सामने आई है कि अनिल अपनी पत्नी को फोन करता था, लेकिन बातचीत कम ही होती थी. घटना के रोज भी वह अपने घर से बिना बताए ऋषिकेश आ गया था. उस रोज भी उसने घटनास्थल पर बात करने के लिए अपनी पत्नी को बुलाया था. मगर, वह नहीं आई. आशंका जताई जा रही है कि इस बात से नाराज अनिल ने खुदकुशी कर ली होगी. उन्होंने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. तमंचा और सिर के भीतर से निकली गोली को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.