ETV Bharat / state

ऋषिकेश में युवती से छेड़छाड़, राफ्टिंग गाइड पर लगा मारपीट और हमला करने का आरोप

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 12:59 PM IST

ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड पर युवती से छेड़छाड़ और उसके दोस्तों पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है. मामले में पुलिस ने राफ्टिंग गाइड समेत उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये पूरा वाक्या थर्टी फर्स्ट की रात को पार्टी के दौरान हुआ.

Rishikesh rafting guide molest girl
ऋषिकेश में युवती से छेड़छाड़

ऋषिकेश में युवती से छेड़छाड़.

ऋषिकेशः मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में पार्टी के दौरान छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक कैंप में आयोजित पार्टी के दौरान राफ्टिंग गाइड ने एक युवती से छेड़छाड़ कर दी. आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर गाइड ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के एक दोस्त को पहले जमकर लात घूंसों से मारा फिर सिर पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, पीड़ितों ने आरोपी राफ्टिंग गाइड समेत अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मुनिकी रेती थाना पुलिस (Muni Ki Reti Police Station) के मुताबिक, देहरादून निवासी प्रखर सक्सैना अपनी एक महिला समेत दस दोस्तों के साथ क्यारकी गांव के कैंप में पहुंचे थे. जहां आयोजित पार्टी के दौरान आवास विकास ऋषिकेश निवासी राफ्टिंग गाइड लक्ष्मण सिंह नेगी अपने साथियों के साथ पहले से ही मौजूद थे. आरोप है कि डांस के दौरान लक्ष्मण सिंह नेगी ने प्रखर सक्सेना की महिला साथी से छेड़छाड़ करनी (rafting guide molest girl in Rishikesh) शुरू कर दी. मना करने पर लक्ष्मण सिंह नेगी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए प्रखर सक्सैना और राज छाबड़ा को लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया. बीच बचाव में आए दोस्तों को भी धक्का मार कर दूर किया.

प्रखर सक्सेना का आरोप है कि लक्ष्मण सिंह नेगी ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. जिसमें वो लहूलुहान हो गया. पार्टी को छोड़कर दोस्त किसी तरह घायल को उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए. मामले में प्रखर सक्सेना ने पुलिस को जानकारी देकर तहरीर दी है. तहरीर में प्रखर सक्सेना ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को देने पर लक्ष्मण सिंह नेगी ने जान से मारने की धमकी दी है.

वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मण सिंह नेगी के खिलाफ नामजद और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज (Police Filed Case Against Rafting guide) कर लिया है. मुनिकी रेती के एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद मामले में आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः चाऊमीन लेने जा रही किशोरी से छेड़छाड़, पुलिस हिरासत में गांव का ही युवक

Last Updated :Jan 16, 2023, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.