ETV Bharat / state

आरटीओ कर्मचारी डकैती मामला: पुलिस ने RTO कर्मी की पत्नी की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:47 PM IST

देहरादून

तहरीर में आरटीओ कर्मी की पत्नी ने डकैती की रकम 20 से 25 लाख रुपए बताया था. जिसके बाद पुलिस बदमाशों के दिए गए बयान और पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर का सच जानने के लिए मामले की जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंपी थी.

देहरादून: आरटीओ कार्यालय देहरादून में तैनात आरआई आलोक सिंघल के घर कई महीने पहले हुए डकैती के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आलोक सिंघल की पत्नी रीमा सिंघल ने पुलिस को जो तहरीद दी थी उसी को आधार बनाकर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इससे पहले डकैती की रकम को लेकर असमंजस में पड़ी पुलिस खुद ही वादी (पार्टी) बनकर मुकदमा दर्ज करने का मन बना रही थी. आरटीओ कर्मी की पत्नी ने पुलिस को जो तहरीर दी थी उसकी जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को दी गई थी. जांच पूरी होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में आयकर विभाग ने भी देहरादून पुलिस को पत्र लिखकर जांच से सम्बंधित जानकारी मांगी है.

इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरटीओ कर्मचारी की पत्नी ने जो तहरीर दी थी. उसमें दर्शायी गई रकम और पुलिस जांच पड़ताल में जो रकम सामने आई थी उसमें बहुत बड़ा फर्क था. ऐसे में एसपी सिटी ने जांच की और अब मुकदमा दर्ज कर आगे सही तथ्यों को जोड़ कर कार्रवाही की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से कोर्ट में चार्च शीट दाखिल की जाएगी.

पढ़ें- पीठासीन अधिकारी पर लापरवाही का आरोप, HC की शरण में पहुंचे हारे हुए प्रत्याशियों

बता दें कि अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक आरपी ईश्ववरन के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने एक आरटीओ कर्मी के यहां भी 1 करोड़ 38 लाख रुपए की डकैती डाली थी, लेकिन पुलिस को ताज्जुब तब हुआ था, जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की. हालांकि पुलिस ने जब आरटीओ कर्मी से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. इसीलिए उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया.

पढ़ें- चेक फ्रॉड कर AIR FORCE के खाते से लाखों उड़ा ले गया ठेकेदार, अगली साजिश से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

हालांकि बाद में आरटीओ कर्मी आलोक सिंघल की पत्नी पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी. लेकिन तहरीर में आरटीओ कर्मी की पत्नी डकैती की रकम 20 से 25 लाख रुपए बताया था. जिसके बाद पुलिस बदमाशों के दिए गए बयान और पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर का सच जानने के लिए मामले की जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को दी गई थी.

Intro:summary-आरटीओ कर्मी के घर पर हुई डकैती मामलें में जांच के बाद आखिरकार मुकदमा दर्ज तैयारी, आयकर विभाग ने भी पुलिस से मांगी जांच रिपोर्ट,RTO में तैनात RI आलोक सिंघल की पत्नी के तहरीर के आधार पर दर्ज किया जा रहा हैं मुकदमा, पहले पुलिस खुद वादी बनकर दर्ज कर रही थी FIR, डकैती की रकम को लेकर एसपी सिटी ने की पहले जांच।


देहरादून के आरटीओ कार्यालय में तैनात RI आलोक सिंघल के घर पर 4 माह पहले हुई बड़ी डकैती मामले में आखिरकार पुलिस मुकदमा दर्ज करने जा रही है। आरटीओ कर्मी आलोक की पत्नी रीमा सिंघल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ही अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही हैं। हालांकि इससे पहले डकैती की रकम को लेकर असमंजस में पड़ी पुलिस खुद ही वादी (पार्टी) बनकर मुकदमा दर्ज करने का मन बना रही थी, लेकिन आरटीओ कर्मी की पत्नी वाले तहरीर की जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे द्वारा करने के बाद मुकदमा दर्ज हो रहा हैं।

उधर आरटीओ कर्मचारी आलोक सिंघल के घर डकैती की भारी भरकम रकम मामलें पुलिस जांच होने के बाद..अब आयकर विभाग ने भी देहरादून पुलिस को पत्र लिखकर जांच से सम्बंधित जानकारी मांगी है।

पुलिस के मुताबिक जिस तरह से जांच पड़ताल में आरटीओ कर्मी के घर एक करोड़ 38 लाख रुपए की डकैती की जानकारी सामने आई थी। लेकिन आरटीओ कर्मी की पत्नी द्वारा तहरीर में मात्र 20 से 25 लाख डकैती की बात स्वीकार की हैं। पुलिस फिलहाल आरटीओ कर्मी के पत्नी द्वारा दिए गए रकम वाले तहरीर पर ही मुकदमा दर्ज कर रही है..पुलिस के मुताबिक आगे इस मामले में जो जांच पड़ताल में तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।



Body:
वह इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि आरटीओ कर्मचारी की पत्नी द्वारा जो तहरीर दी गई थी.. उसमें दर्शाई गई रकम और पुलिस जांच पड़ताल में जो रकम सामने आई थी उसमें बहुत बड़ा फर्क था... ऐसे में एसपी सिटी ने जांच की और अब मुकदमा दर्ज कर आगे सही तथ्यों को जोड़ कर कार्यवाही की जाएगी।

बाइट- अरुण मोहन जोशी एसएसपी देहरादून


Conclusion:बता दें कि देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक आरपी ईश्ववरन के घर हुई डकैती मामले में गिरफ्तार बदमाशों ने प्रेस और मीडिया के सामने यह कबूल किया था कि उन्होंने आरटीओ कर्मी आलोक सिंघल के घर चार माह पहले धावाबोल एक करोड़ 38 की डकैती को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह सनसनीखेज जानकारी सामने आने के बाद आरटीओ कर्मी के घर डकैती का मामला पुलिस और मीडिया में सुर्खियां में आया। मामला लगातार चर्चा में आने के बाद आरटीओ कर्मी आलोक सिंघल की पत्नी रीमा सिंघल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके घर 4 माह पहले 20 से 25 लाख की डकैती हुई थी। इधर अपराधियों और आरटीओ कर्मी पत्नी द्वारा बताए गए डकैती के रकम असमंजस की स्थिति पैदा होने पर ..देहरादून एसएसपी ने एसपी सिटी श्वेता चौबे को तहरीर पर जांच करने के लिए कहा जिसके बाद... पुलिस इस नतीजे पर पहुंची की फिलहाल आरटीओ कर्मी की पत्नी द्वारा बताए गए डकैती की रकम पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे घटना की जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.