ETV Bharat / state

चेक फ्रॉड कर AIR FORCE के खाते से लाखों उड़ा ले गया ठेकेदार, अगली साजिश से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:17 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 12:59 PM IST

देहरादून में पुलिस ने पीएमसी अफसर मेस एयर फोर्स के खाते से 1 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एयरफोर्स में ठेकेदारी का काम करने वाले सिराज नाम के शख्स ने चेक फ्रॉड कर इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

देहरादून: राजधानी में थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र में एसके श्रीवास्तव (विंग कमांडर) कोषाध्यक्ष ऑफिसर मैस एयरफोर्स के खाते से लाखों के धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के मुखिया को दशहरा ग्राउंड से गिरफ्तार किया.

बीते 10 अक्टूबर को पीएमसी अफसर मेस एयर फोर्स के खाते से चेक पर फर्जी साइन और फर्जी स्टांप लगाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. एयरफोर्स में विंग कमांडर कोषाध्यक्ष ऑफिसर मैस के खाते से 1 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा.

पढ़ें: जागेश्वर धाम बनेगा प्रदेश और देश का पहला आध्यात्मिक इको जोन, PM ने दिया था सुझाव

दरअसल, विंग कमांडर एसके श्रीवास्तव की तरफ से ऐसा कोई भी चेक जारी नहीं किया गया था. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने एसबीआई क्लेमनटाउन शाखा को दी. बैंक से जानकारी मिलने पर पता चला कि चेक पर किए गए हस्ताक्षर और स्टांप दोनों फर्जी हैं. साथ ही ये बात भी सामने आई कि ऑफिस की चेक बुक से दो चेक भी गायब हैं.

क्लेमनटाउन थाना प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया कि एयरफोर्स में ठेकेदारी का काम करने वाले सिराज नाम के शख्स ने खाताधारक हरिराम मुखिया के खाते में धोखाधड़ी कर ये रकम जमा कराई थी. पूछताछ में सिराज ने बताया कि उसने एयरफोर्स ऑफिस की चेक बुक से दो चेक निकाल लिए थे. जिसमें से एक चेक हरिराम के खाते में लगा दिया गया था. फिलहाल, पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Intro:थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत एयरफोर्स में विंग कमांडर कोषाध्यक्ष अफसर मैस के खाते में से 10 अक्टूबर को चेक द्वारा फर्जी साइन करके ओर फर्जी स्टाम्प लगाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के मुखिया को पुलिस ने आज शाम को दशहरा ग्राउंड से ग्रिफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।


Body:थाना क्लेमनटाउन में एस के श्रीवास्तव(विंग कमांडर) कोषाध्यक्ष अफसर मैच एयरफोर्स ने 10 अक्टूबर को पीएमसी अफसर मेस एयर फोर्स खाते से 1 लाख 50 हजार हरिराम मुखिया के खाते में चेक के माध्यम से ट्रांसफर हुए थे।जबकि एसके श्रीवास्तव द्वारा ऐसा कोई भी चेक इस ऑफिस में किसी को जारी नहीं किया गया है।धोखाधड़ी का संदेह होने पर एसके श्रीवास्तव द्वारा एसबीआई क्लेमेंट टाउन शाखा में चेक के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि चेक पर किए गए हस्ताक्षर और लगी स्टांप दोनों फर्जी है ओर जानकारी होने पर पता चला कि ऑफिस की चेक बुक से दो चेक गायब है।आरोपियों ने एक चेक को खाते में लगा कर लाखों की धोखाधड़ी की,लेकिन दूसरे चेक को बैंक के माध्यम से ब्लॉक कर दिया गया। एसके श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


Conclusion:थाना क्लेमनटाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में पता चला की खाताधारक हरिराम मुखिया के खाते में धोखाधड़ी से 10 अक्टूबर को 1 लाख 50 हजार रुपए जमा हुए थे। पुलिस द्वारा हरिराम से पूछताछ की गई तो हरिराम मुखिया ने बताया कि 12-13 दिन पहले परिचित राजीव कुमार गुप्ता ने मेरा खाता नंबर मुझसे लिया था राजीव गुप्ता द्वारा मेरे खाते में रुपए आने की बात कही गई थी और बताया था कि जब खाते में रुपए आ जाएंगे तो तुम 5 हज़ार ले लेना।पुलिस द्वारा राजीव गुप्ता को राजपुर रोड से गिरफ्तार किया गया।पुलिस की पूछताछ की तो राजीव को गुप्ता ने बताया कि हरी राम का खाता नंबर अपने जानने वाले सिराज़ को दिया था जो एयरफोर्स में ठेकेदारी का काम करता है।सिराज़ ने बताया था कि मैं तुम्हें एक लाख पचास हजार का एक चेक दूंगा जिसे तुम अपने खाते में लगा लेना जिसकी एवज में 10 हज़ार दिए जाएंगे। राजीव गुप्ता ने अपना खाता संख्या ना देकर हरिराम का खाता संख्या बता दिया।और आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिराज को दशहरा मेला ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक चेक जिस पर दो लाख धनराशि अंकित बरामद किया।पुलिस की पूछताछ में सिराज ने बताया कि एयरफोर्स ऑफिस की चेक बुक से दो चेक निकाल लिए थे एक चेक से तो एक लाख पचास हज़ार की धनराशि भरकर विंग कमांडर एसके श्रीवास्तव के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी स्टांप लगाकर अपने दोस्त रजनीश को देकर हरिराम के खाते में लगा दिया था।

विसुल मेल किये है मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
Last Updated : Oct 22, 2019, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.