ETV Bharat / state

लूटकांड: दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बदमाशों की तलाश में यूपी और दिल्ली भेजी गई चार टीमें

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 10:40 PM IST

बीच बाजार से महिला का पर्स लूटकर बदमाशों का फरार होना जाना देहरादून की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है. यही कारण है कि अब बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है, जो बदमाशों की तलाश में यूपी और दिल्ली गई हैं.

Dehradun robbery case
लूटकांड

देहरादून: दो दिन पहले पुलिस की नाक के नीचे तहसील चौक पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई लूट की वारदात का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. हालांकि, बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है. चारों टीम ने दिल्ली और यूपी के लिए रवाना भी हो गई है.

इसके अलावा पुलिस के एक टीम तहसील चौक के आसपास के इलाकों में लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालने में लग गई है. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पुलिस को बदमाशों का कुछ सुराग मिला है. इसके साथ ही पुलिस ने जेल से जमानत या पैरोल पर बाहर आए करीब 80 संदिग्ध अपराधियों से भी पूछताछ की है.

पढ़ें- बारातियों से भरी जीप खाई में गिरी, दूल्हे के भाई की मौत, 7 घायल

उनसे मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की चार टीमों को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व दिल्ली भेजा गया है. जिसके आधार पर पुलिस उम्मीद कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

बता दें कि बीते मंगलवार (24 नवंबर 2020) शाम को एसएसपी ऑफिस के कुछ मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाश एक महिला की पर्स लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की थी, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं है. तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.