ETV Bharat / state

मसूरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, हरियाणा से होता था ऑपरेट, ऐसे करते थे ग्राहकों से संपर्क

author img

By

Published : May 22, 2022, 10:34 AM IST

Updated : May 23, 2022, 1:30 PM IST

mussoorie
mussoorie

मसूरी में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इसमें पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 युवतियां है. दोनों युवतियां यूपी और बिहार की रहने वाली हैं. होटल संचालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

मसूरी: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई तड़के चार बजे की. इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी होटल संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. देह व्यापार का ये खेल मसूरी के भट्टा फॉल इलाके में स्थित एक होटल में चल रहा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्स रैकेट का ये पूरा खेल हरियाणा से संचालित हो रहा था. हरियाणा के कुछ लोग स्पा सर्विस के नाम पर यहां देह व्यापार के लिए बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर व्हाट्सएप और आनलाइन सेक्स रैकेट चला रहे थे. पुलिस को काफी समय से मसूरी में सेक्स रैकेट की जानकारी मिल रही थी. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर रविवार तड़ते चार बजे के आसपास पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो वहां पर कुछ लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले.
पढ़ें- हरिद्वारः नशे में बहके एंबुलेंस ड्राइवर के हाथ, डिवाइडर पर चढ़ाई गाड़ी

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट सूचना पर ये कार्रवाई की गई थी. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मसूरी के भट्टा फॉल स्थित एक होटल में तड़के छापेमारी की गई, जहां तीन युवक और दो युवतियां देह व्यापार के कार्य में शामिल पाए गये. गिरफ्तार आरोपियों में दो पुरुष हरियाणा और एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. एक महिला बिहार और दूसरी यूपी के अलीगढ़ जिले की रहने वाली है. इसके अलावा कमरे से कई आपत्तिजनक सामान, टैबलेट और नकद धनराशि भी मिली है.

जांच में पता चला है कि ये गिरोह पर्यटकों को व्हाट्सएप और जस्ट डायल से संपर्क कर फंसाता था. पुलिस को एक कार, एक एसयूवी समेत अन्य सामान भी मिला है. पुलिस के मुताबिक, इन्हीं कारों से महिलाओं को ठिकाने तक पहुंचाया जाता था. कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि मसूरी में स्पा सेंटर पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. समय-समय पर स्पा सेंटरों पर भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि देह व्यापार को लेकर कुछ गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जिनकी पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. सभी पकड़े गए लोग हरियाणा के है. देह व्यापार का गिरोह हरियाणा से संचालित हो रहा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया हैं. उन्होंने कहा कि देह व्यापार में कुछ और लोग भी शामिल है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated :May 23, 2022, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.