ETV Bharat / state

PM मोदी के संबोधन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां, बीच भाषण में उठकर जाते दिखे लोग

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 6:20 PM IST

people-came-out-leaving-pm-modis-speech-in-dehradun-chairs-remained-empty
पीएम मोदी के भाषण के दौरान खाली रहीं कुर्सियां

आज प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी को जो बहुत सारे लोग सुनने आए थे वो बीच में ही बाहर जाते नजर आए. मंच से पीएम मोदी के भाषण के दौरान भी ऐसा ही नजारा दिखाई दिया.

देहरादून: आज देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. अपने इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) का शंखनाद भी किया. बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां की थी, मगर पीएम मोदी के कार्यक्रम और संबोधन के दौरान परेड ग्राउंड में अधिकतर कुर्सियां खाली दिखाई दी. इतना ही नहीं पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भी कई लोग कुर्सियां और मैदान छोड़ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते नजर आये.

पीएम मोदी के भाषण के दौरान खाली रहीं कुर्सियां.

पीएम मोदी को सुनने के लिए देश ही नहीं दुनिया भर के नेता और लोग आतुर रहते हैं. वाकपटुता में माहिर पीएम मोदी अपने भाषण से ऐसा समा बांधते हैं कि लोग कुर्सियों, टीवी सैट्स, रेडियो और अन्य माध्यमों में बड़ी संख्या में उन्हें सुनते हैं. पीएम मोदी का जोशीला अंदाज, जनता से जुड़ाव की कला उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग बनाती है. यहीं कारण है कि उन्हें सुनने लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. आज भी देहरादून में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया, मगर इस दौरान उनका पुराना जलवा नहीं दिखाई दिया. साल 2014, 2017 में जिस तरह पीएम मोदी की रैली में भीड़ आखिर तक उन्हें सुनने के लिए बैठी रहती थी, वैसा इस बार नहीं दिखाई दिया.

people-came-out-leaving-pm-modis-speech-in-dehradun-chairs-remained-empty
पीएम रैली के दौरान खाली पड़ी कुर्सियां

पढ़ें-PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा

आज देहरादून में हुई पीएम मोदी की चुनावी रैली में ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखाई दी. जितने लोग पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए पहुंचे भी तो वो भी संबोधन के बीच में ही उठकर वहां से निकलते दिखाई दिये. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने लोगों से बात की तो वे तरह-तरह के बाहने बनाते हुए नजर आये. कोई पानी पीने के बहाने, तो कोई टिकट लेने और बस छूटने के बहाने मैदान से बाहर निकलता नजर आया. वहीं, जब पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की गई तो वो इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आये.

people-came-out-leaving-pm-modis-speech-in-dehradun-chairs-remained-empty
PM मोदी के संबोधन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां

पढ़ें- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य

पीएम मोदी की जनसभा स्थल पर खाली कुर्सियां पार्टी के लिए चिंता पैदा करने वाली हैं. रैली स्थल के सबसे पीछे की ओर कुर्सियां खाली ही दिखी. दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम के आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये. कई जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को पीएम मोदी की रैली में बुलाया गया था. रैलियों में भीड़ राजनीतिक ताकत दिखाने का अहम जरिया होती है. यह अपनी लोकप्रियता दिखाने का भी पैमाना है. जिसके कारण राजनीतिक दल अपने नेताओं की रैलियों में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में आज सभी की नजरें पीएम मोदी की चुनावी रैली पर थी. जिसमें खाली रही कुर्सियों ने बीजेपी की किरकिरी करा दी. पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियां और भाषण बीच में छोड़कर जाते लोग जब मीडिया के कैमरों में कैद हुए तो इसकी चर्चा होना लाजमी है,

people-came-out-leaving-pm-modis-speech-in-dehradun-chairs-remained-empty
PM मोदी के संबोधन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

गढ़वाली बोली से शुरू किया संबोधन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली बोली में जनता का अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं. राज्य की सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है. इसी क्रम में आज 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी.

डबल इंजन की सरकार बहा रही विकास की गंगा: प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड राज्य में विकास की गंगा बहा रही है. अटल बिहारी बाजपेई सरकार ने इस देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने का प्रयास किया. अटल सरकार के बाद देश में राज्य करने वाली सरकारों ने कोई भी काम नहीं किया. भारत आज आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए के निवेश के तहत आगे बढ़ रहा है.

people-came-out-leaving-pm-modis-speech-in-dehradun-chairs-remained-empty
पीएम रैली के दौरान खाली पड़ी कुर्सियां

पांच साल में 12 हजार करोड़ के विकास कार्य: पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार ने उत्तराखंड में सिर्फ 288 किलोमीटर हाईवे बनाया लेकिन उनकी सरकार ने 2 हजार किलोमीटर हाईवे बनाए. पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने विकास के लिए 600 करोड़ खर्च किए लेकिन बीजेपी सकार ने 5 साल में 12000 करोड़ के कार्य किए. पीएम मोदी ने कहा कि इन योजनाओं के जरिए युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं. उत्तराखंड का पानी और जवानी उत्तराखंड के ही काम आई है.

पीएम मोदी ने गढ़वाली में संबोधन को शुरू करते हुए जनता से जुड़ाव की कोशिश भी की. जिसमें वे काफी हद तक सफल भी रहे, मगर बीतते वक्त के साथ शायद पीएम मोदी के संबोधन से बोर हो गये. ये ही कारण रहा कि लोग पीएम मोदी का भाषण बीच में ही छोड़कर उल्टे पांव लौटते दिखे. पीएम मोदी की रैली के लिए पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर से लोगों को लाया गया था. इतना ही नहीं उत्तराखंड से लगते यूपी के कई हिस्सों से भी लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे थे, मगर ये ही लोग पीएम मोदी के संबोधन को बीच में छोड़कर घर वापसी करते दिखाई दिये.

निमंत्रण के बावजूद भी नहीं जुटे लोग: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून रैली को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी, पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों को देहरादून तलब किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया था.

भाजपा ने रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया रखा था. वहीं, पहली बार पार्टी मोदी की रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया. ऐसे में पार्टी ने सभी पदाधिकारियों को मोर्चे पर उतारकर तीन लाख निमंत्रण पत्र बांटने का लक्ष्य रखा. हालांकि, उनकी सभी तैयारियां फीकी दिखाई दी. जब पीएम मोदी के संबोधन के दौरान मैदान में कुर्सियां खाली नजर आई.

Last Updated :Dec 4, 2021, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.