ETV Bharat / state

देहरादून वन मुख्यालय की बत्ती गुल, एसी कमरों में भी पसीना बहा रहे अफसर

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 6:16 PM IST

देहरादून वन मुख्यालय में बीते कुछ दिनों से बिजली के कारण अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वन मुख्यालय के 6th फ्लोर तक पहुंचने वाली न तो लिफ्ट चल पा रही है और ना ही कमरों में AC काम कर रहे हैं. जिसके कारण अधिकारियों को एसी कमरों में भी पसीना बहाना पड़ रहा है.

Etv Bharat
देहरादून वन मुख्यालय की बत्ती गुल

देहरादून: वन मुख्यालय में पिछले कई दिनों से इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी कर्मचारियों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बिजली की लाइन में फॉल्ट आने के चलते सिंगल लाइन से ही वन विभाग को काम चलाना पड़ रहा है. जिसके बाद पिछले 6 दिनों से अधिकारियों को एसी कमरों में भी पसीना बहाना पड़ रहा है.

वन विभाग के मुख्यालय में पिछले कई दिनों से बत्ती गुल होना एक बड़ी समस्या बन गया है. करीब 6 दिन पहले बिजली की लाइन में आए फॉल्ट के कारण वन विभाग के मुख्यालय में कई घंटों तक बिजली गायब रही. महकमे में होने वाला सारा काम ठप्प हो गया. हालांकि, आनन-फानन में बिजली गुल होने के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की गई. समस्या ऐसी निकली जिसका फ़ौरन हल नहीं निकाला जा सकता था. इसके बाद वन विभाग में बेहद पुरानी बिजली की लाइन में फॉल्ट आने के बाद नई लाइन बिछाने का फैसला लिया गया.

पढ़ें- नाम को लेकर कन्फ्यूजन, एमपी में है धीरेंद्र शास्त्री का बागेश्वर धाम, उत्तराखंड पहुंच रहे लोग, फोन कॉल्स से अधिकारी परेशान

सूत्र बताते हैं कि इस पर भी अधिकारी फौरन कोई निर्णय नहीं ले पाए. इसके कारण इसे ठीक करने में और देर हुई. बहरहाल किसी तरह से कुछ समय के लिए कमलोड पर बिजली सुचारू करने का काम कर दिया गया. स्थिति यह है कि 6 दिन बाद भी अब तक वन मुख्यालय में बिजली पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पाई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में पदयात्रा करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, गिनाएंगे अग्निपथ योजना की कमियां!

देहरादून में पिछले कुछ दिनों से बेहद ज्यादा उमस होने के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में वन विभाग के बड़े अधिकारियों को एसी कमरों में बैठकर भी पसीना बहाना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिजली की लाइन ठप पड़ी है. ना तो 6th फ्लोर वाले वन मुख्यालय की लिफ्ट ही चल पा रही है और ना ही कमरों में AC काम कर रहे हैं. फिलहाल, इस स्थिति के बीच बड़ी मुश्किल से कंप्यूटर और पंखों को चलाने की व्यवस्था की गई है. आईटी सेल की कुछ मशीनें बिजली के पर्याप्त लोड ना होने के कारण नहीं चल पा रहे. इस मामले में वन मुख्यालय की तरफ से जल्द से जल्द फॉल्टलाइन को बदलने और नई लाइन बिछाए जाने की बात कही जा रही है. जिससे वन मुख्यालय में व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सुचारू किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.