ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:00 AM IST

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि आज. 18+ भी लगाएंगे बूस्टर डोज. अल्मोड़ा में शुरू नहीं हो सकेगी बूस्टर डोज. श्रीनगर-अल्मोड़ा में होगी CDS-NDA की परीक्षा. चंदन राम दास करेंगे डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

चैत्र नवरात्रि 2022: नवमी आज

आज चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि है. नवरात्रि के अंतिम दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से हर तरह की सिद्धि प्राप्त होती है. नवमी तिथि शनिवार की रात करीब 01.30 से शुरू हो गई है, जो आज पूरे दिन रहेगी और रात लगभग 03:30 पर इस तिथि का समापन होगा.

news today of uttarakhand
चैत्र नवरात्रि

उमिया माता मंदिर के स्थापना दिवस पर पीएम का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी राम नवमी पर गुजरात के उमिया माता मंदिर के महा-पटोत्सव के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दोपहर एक बजे लोगों को संबोधित करेंगे. पटोत्सव मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने की वर्षगांठ है.

news today of uttarakhand
पीए मोदी

18+ भी लगाएंगे बूस्टर डोज

आज से 18+ एज ग्रुप वालों को भी कोरोना की बूस्टर डोज लग सकेगी. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी. 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वो बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.

news today of uttarakhand
बूस्टर डोज

अल्मोड़ा में शुरू नहीं हो सकेगी बूस्टर डोज

अल्मोड़ा जिले में आज से वयस्कों के बूस्टर डोज का टीकाकरण शुरू नहीं हो सकेगा. सरकार ने इसकी जिम्मेदारी निजी टीकाकरण केंद्रों को सौंपी है लेकिन जिले में एक भी निजी टीकाकरण केंद्र नहीं होने से फिलहाल वयस्कों को सतर्कता डोज के टीकाकरण में मुश्किल आ रही है.

news today of uttarakhand
कोविड वैक्सीनेशन

श्रीनगर-अल्मोड़ा में होगी CDS-NDA की परीक्षा

अल्मोड़ा और श्रीनगर गढ़वाल में आज संघ लोक सेवा आयोग की (सीडीएस तथा एनडीए) की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए श्रीनगर में 12 केंद्र बनाये गये हैं. अल्मोड़ा जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

news today of uttarakhand
एनडीए परीक्षा

मंत्री करेंगे डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ

बागेश्वर में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ करेंगे. हंस फाउंडेशन के सहयोग से जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर लगाया गया है.

news today of uttarakhand
डायलिसिस सेंटर

चैतोला मेले का शुभारंभ

चंपावत के प्रसिद्ध चैतोला मेले का शुभारंभ किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले मेले के दौरान मीट मांस की बिक्री नहीं हो सकेगी. 11 अप्रैल को चमूदेवता की भव्य शोभा यात्रा निकलेगी, जबकि 12 अप्रैल को व्यापारिक मेला आयोजित होगा.

news today of uttarakhand
चैतोला मेला

IPL 2022-डबल हेडर मुकाबला

आईपीएल 2022 में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा.

news today of uttarakhand
आईपीएल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.