ETV Bharat / state

15 मार्च तक चलेगा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, 300 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 7:28 PM IST

पशुओं की नस्लों में सुधार के लिए ऋषिकेश में राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके चलते 15 मार्च तक 300 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

rishikesh
राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम

ऋषिकेश: पशुओं की नस्ल में सुधार के लिए राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत पशुपालक अब फ्री टीकाकरण का लाभ उठा सकेंगे. इस कार्यक्रम को 15 मार्च तक चलाया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम में करीब 300 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम

नस्लों में सुधार के लिए राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का लाभ क्षेत्र के पशुपालकों को मिलने जा रहा है. राजकीय पशु चिकित्सा प्रभारी सपना बिष्ट ने बताया कि घर-घर जाकर कृत्रिम गर्भाधान निशुल्क में किया जा रहा है, जिससे सभी पशुपालकों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

उन्होंने बताया कि पहले पांच गांवों को इसमें शामिल किया गया था, लेकिन अब नगर पालिका को छोड़कर रायवाला, गौहरीमाफी, प्रतीतनगर, हरिपुरकलां, छिद्दरवाला, श्यामपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ये अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

इस योजना के चलते पशुपालक अब 15 मार्च तक लाभ उठा सकेंगे. जिसके चलते अब पशुपालक अपने पशुओं का निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान करा सकेंगे. योजना के प्रति पशुपालकों को जागरुक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में 300 पशुओं का लक्ष्य है. निर्धारित अवधि तक अधिक से अधिक पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Intro:Ready to air
ऋषिकेश--राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत पशुपालक अब फ्री टीकाकरण का लाभ उठा सकेंगे, अब यह कार्यक्रम 15 मार्च तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में करीब 300 पशुओं को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।


Body:वी/ओ--पशुओं की नस्ल को सुधारने के लिए राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका लाभ क्षेत्र के पशुपालको को मिलने जा रहा है, राजकीय पशु चिकित्सा प्रभारी सपना बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि घर घर जाकर कृत्रिम  गर्भाधान फ्री में किया जा रहा हे जिससे  सभी पशुपालको को इस योजना का लाभ मिल सकेगा, उन्होंने बताया कि पहले पांच गांव को इसमें शामिल किया गया था लेकिन अब नगर पालिका क्षेत्र को छोड़कर रायवाला, गौहरीमाफी, प्रतीतनगर, हरिपुरकलां, छिद्दरवाला, श्यामपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है।


Conclusion:वी/ओ-- इस योजना के चलते पशुपालक अब 15 मार्च तक लाभ उठा सकेंगे। जिसके चलते अब पशुपालक अपने पशुओं का निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान करा सकेंगे।  योजना के प्रति पशुपालकों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में 300 पशुओं का लक्ष्य है। निर्धारित अवधि तक अधिक से अधिक पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है।



बाईट-- सपना बिष्ट, राजकीय पशु चिकित्सा प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.