ETV Bharat / state

चेन्नई में ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभायेंगे सैमुअल चंद्र, मसूरी में खुशी की लहर

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 2:07 PM IST

सेंट लॉरेंस हाईस्कूल वेवरली मसूरी के फुटबॉल कोच सैमुअल चंद्र 18 से 20 सितंबर तक चेन्नई तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका में नजर आयेंगे. चेन्नई में होने वाली ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में देशभर से 18 टीमों के 180 ब्लाइंड खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.

Mussoorie football
सैमुअल चंद्र

मसूरी: सेंट लॉरेंस हाई स्कूल वेवरली मसूरी (St Lawrence high school Waverley Mussoorie) के क्रीड़ा अध्यापक सैमुअल चंद्र 18 से 20 सितंबर तक चेन्नई तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका में नजर आयेंगे. इसके पहले भी सैमुअल चंद्र कई राष्ट्रीय वा राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं.

उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि उनके विद्यालय के 15 से 20 बच्चे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हैं. इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के निदेशक सुनील जे मैथ्यू ने निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन उत्तराखंड को पत्र भेज कर सेमुअल चंद्र के नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर रेफरी चयन की सूचना दी है.
पढ़ें- विदेशी खिलाड़ी का दावा : ICC T20 विश्व कप 2022 के दौरान पूरे फॉर्म में होंगे कोहली, खेलेंगे मैच जिताऊ पारियां

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता (National Blind Football Competition) में देशभर से 18 टीमों के 180 ब्लाइंड खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. पहली बार इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (Indian Blind Football Federation- IBFF) द्वारा उन्हें रेफरी का कार्य सौंपा गया है. इससे सेंट लॉरेंस हाईस्कूल और मसूरी के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. मसूरी शहर उन की उपलब्धियों पर नाज कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.