ETV Bharat / state

25 दिसंबर से मसूरी में होगा विंटर कार्निवाल, इस साल सैलानियों के लिए ये है खास

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 2:46 PM IST

25 दिसंबर से शुरू होगा मसूरी विंटर कार्निवाल

मसूरी विंटर कार्निवाल 25 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से सैलानियों को लुभाने के लिए खास रणनीति बनाई गई है.

देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी में आयोजित होने वाले मसूरी विंटर कार्निवाल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड के मिनी स्विजरलैंड के विंटर कार्निवाल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से हजारों सैलानी कार्निवाल में पहुंचेंगे. इस संबंध में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि हर साल की तरह विंटर कार्निवाल में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

25 दिसंबर से शुरू होगा मसूरी विंटर कार्निवाल

अब हम जानते हैं कि विंटर कार्निवाल में ऐसे कौन से कार्यक्रम होंगे, जो आकर्षण का केंद्र होंगे. 25 दिसंबर से आयोजित होने वाले मसूरी विंटर कार्निवाल के पहले चरण में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें जौनसार बावर और गढ़वाल क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के कुमाऊं की ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाता है. बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिए मसूरी पहुंचते हैं.

पढ़ेंः उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा बनी एक दिन के लिए स्कूल की प्रिंसिपल

साथ ही साथ प्रदेश में उत्पादित होने वाले स्थानीय अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद भी इस समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को चखाया जाता है. शायद यही वजह है कि इस आयोजन में सैलानियों की तादाद कभी कम नहीं होती. इसलिए पर्यटन महकमा मसूरी विंटर के लिए ज्यादा से ज्यादा सैलानियों को आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गया है.

Intro:पहाड़ों की रानी मसूरी में आयोजित होने वाले मसूरी विंटर कार्निवाल की तैयारियां शुरू कर दी गई है। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले उत्तराखंड की राजधानी के मसूरी में स्विजरलैंड की तरह दिखाई देने वाली विंटर लाइन का दीदार करने वाले देश-विदेश के हजारो सैलानी शिरकत करने के लिए पहुंचते हैं। आखिर क्या है मसूरी विंटर कार्निवाल और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कौन कौन से कार्यक्रम आयोजित होते है।



Body:25 दिसंबर से आयोजित होने वाले मसूरी विंटर कार्निवाल के पहले चरण में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें जौनसार बावर, गढ़वाल क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के कुमाऊ की ऐतिहासिक संस्कृति कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाता है। उत्तराखंड की लोक संस्कृति के साथ ही बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिए मसूरी पहुंचती है। इसके अलावा अन्य प्रांतों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

साथ ही साथ हिमालय की गोद में बसे देवभूमि उत्तराखंड में उत्पादित होने वाले लोकल अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद भी इस समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को चखाया जाता है। शायद यही वजह है कि इस आयोजन में दिनोंदिन सैलानियों की तादाद बढ़ने लगी है, हालांकि पर्यटन महकमा मसूरी विंटर करने वालों में और ज्यादा सैलानी शामिल हो इसकी रणनीति बनाने की कवायद में जुट गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इस समारोह में शामिल हो सके। 

बाइट - दिलीप जावलकर, पर्यटन सचिव



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.