ETV Bharat / state

Swachh Survekshan 2021: प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण में मसूरी नगर पालिका को मिला पहला स्थान

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 9:46 AM IST

Mussoorie Nagar Palika
Mussoorie Nagar Palika

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्तराखंड में मसूरी नगर पालिका को पहला स्थान मिला है. वहीं, देश में 91वां स्थान मिला है. जो मसूरी के लिए गर्व की बात है.

मसूरी: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) मसूरी नगर पालिका (Mussoorie Nagar Palika) को उत्तराखंड में पहला स्थान और देश में 91वां स्थान मिला है. जिसके तहत मसूरी नगर पालिका परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त करने पर केंद्र सरकार की ओर से 25 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.

मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत मसूरी नगर पालिका परिषद ने देश में 91वां स्थान हासिल किया है. वहीं उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है, जो मसूरी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि मसूरी के सभी स्टेक होल्डर्स, मसूरी व्यापार मंडल, कीन, हिलदारी संस्था सहित स्वच्छ कर्मचारियों के सहयोग से मसूरी नगर पालिका परिषद ने ये गौरव प्राप्त किया है.

पढ़ें: कृषि कानून वापसी के बाद बढ़ा दबाव, देवस्थानम बोर्ड पर झुकेगी उत्तराखंड की धामी सरकार !

मसूरी के सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने पालिका प्रशासन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पालिका के द्वारा संस्थाओं के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गई हैं. वहीं कूड़ा प्रबंधन को लेकर लगातार नये-नये प्रयोग किए जा रहे हैं, जो काफी हद तक सफल भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे मसूरी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

हिलदारी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद शुक्ला ने कहा कि नगर पालिका परिषद के प्रयास वह नेस्ले का विशेष योगदान और हिलदारी की मदद से मसूरी को देश का सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जो सफल होता भी दिख रहा है. जिसके तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021में मसूरी नगर पालिका ने उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है.

पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: प्रदेश में चौथी बार भी मुनि की रेती नगर पालिका नंबर-1, शिवालिक भी सम्मानित

उन्होंने कहा कि कीन संस्था (Keen Foundation) व नगर पालिका शहर के समस्त नागरिकों के साथ देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को मसूरी को स्वच्छ रखने में अहम योगदान दिया और उनको पूरा भरोसा है कि आगे भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा.

Last Updated :Nov 21, 2021, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.