ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: प्रदेश में चौथी बार भी मुनि की रेती नगर पालिका नंबर-1, शिवालिक भी सम्मानित

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 8:20 PM IST

Swachh Survekshan 2021
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्तराखंड में चौथी बार मुनि की रेती नगर पालिका नंबर वन पर रही. वहीं, देश में पालिका को 11वां स्थान मिला है. इसके साथ ही हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका को 'बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड बेस्ट प्रेक्टिसेस' नॉर्थ जोन में पुरस्कृत किया गया है.

ऋषिकेश/हरिद्वार: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) में नगर पालिका परिषद मुनि की रेती-ढालवाला (Municipal Council Munikireti) ने प्रदेश में लगातार चौथी बार अपनी बादशाहत को कायम रखा है. स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey) में मुनि की रेती ने प्रदेश में पहला एवं देश में पालिका ने 11वां स्थान प्राप्त किया है. मुनि की रेती को 20 से 25 हजार की पॉपुलेशन के लिए गार्बेज फ्री रेटिंग (Garbage Free Rating) में भी एक स्टार मिला है.

बीते वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने देशभर में 12वां स्थान प्राप्त किया था. इस बार पालिका ने अपनी रैंकिंग में और सुधार करते हुए देशभर में 11वां स्थान प्राप्त किया है. प्रदेशभर में बीते चार वर्षों की तरह नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने अपने वर्चस्व को कायम रखा हुआ है.

Swachh Survekshan 2021
हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका को मिला सम्मान.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण-2021: उत्तराखंड में नंबर-1 रहा दून नगर निगम, देश में टॉप 100 में बनाई जगह

वहीं, इस उपलब्धि के बाद से मुनि की रेती पालिका में खुशी का माहौल बना हुआ है. पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ बीपी भट्ट ने इस उपलब्धि का श्रेय पालिका कर्मियों और क्षेत्र की जनता को दिया है.

Swachh Survekshan 2021
हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका को मिला सम्मान.

शिवालिक नगर पालिका भी पुरस्कृत: ऋषिकेश के साथ-साथ हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका (Shivalik Municipality) को भी राष्ट्रपति ने आज विज्ञान भवन में सम्मानित किया. शिवालिक को 'बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड बेस्ट प्रेक्टिसेस' नॉर्थ जोन में पुरस्कृत किया गया है. इस सम्मान को लेने के लिए शिवालिक नगर पालिका से पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा खुद विज्ञान भवन में मौजूद रहे. 25 से 50 हजार की पापुलेशन के लिए सम्मानित हुई शिवालिक नगर पालिका में सफाई का काम केआरएल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी की इकाई माइल्स वेस्ट मैनेजमेंट कर रहा है. इस मौके पर राजीव शर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरी टीम का हाथ है. राजीव शर्मा का कहना है कि आगे भी हम अच्छा कर सकें इसके लिए आज से ही प्रयास शुरू करने होंगे.

Last Updated :Nov 20, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.