ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:59 AM IST

रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन. मॉनसून सत्र में हंगामे के बीच 19 विधेयक पारित. आयुष्मान योजना में उत्तराखंड बना 'सरताज'. मंत्री रेखा आर्य के पत्र में नहीं मिली कोई सच्चाई. हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष की सदस्यता निरस्त. IPL में मुंबई की पहली जीत. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

TOP10_NEWS@9AM
10 बड़ी खबरें @9AM

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

1- रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना वायरस से 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. बुधवार रात साढ़े 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

2- मॉनसून सत्र में हंगामे के बीच 19 विधेयक पारित

उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी है. इस दौरान बुधवार को विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार ने 19 विधेयक पारित कराए. पढ़िए एक दिवसीय मॉनसून सत्र में कब क्या हुआ.

3- आयुष्मान योजना में उत्तराखंड बना 'सरताज', PM मोदी का 'सपना' किया साकार

अटल आयुष्मान योजना के तहत गड़बड़ियां रोकने और निजी चिकित्सालयों को इलाज करने पर भुगतान करने के लिए राज्य को पहला स्थान मिला है. इससे पहले भी प्रदेश को योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए सराहा जा चुका है.

4- लोकसभा में सांसद अजय भट्ट ने उठाया पलायन का मुद्दा, आर्थिक पैकेज की रखी मांग

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में पहाड़ों से पलायन का मुद्दा उठाया है. इसके साथ ही गांवों को फिर से बसाने के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की है.

5- राज्य मंत्री धनसिंह रावत के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

राज्य मंत्री धन सिंह रावत बीते दिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए कई लोग दहशत में थे. जिसमें उनके स्टाफ समेत केदारनाथ के कई पुजारी भी शामिल थे. राहत की बात ये है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली है.

6- राज्य मंत्री धन सिंह रावत से केदारनाथ के पुरोहित नाराज, कहा- रक्षक बने 'भक्षक'

कोरोना पॉजिटिव राज्यमंत्री धन सिंह रावत से केदारनाथ के पुरोहित नाराज हैं. पुरोहितों का कहना है कि सैंपल देने के बाद राज्यमंत्री को केदारनाथ नहीं आना चाहिए था. अगर केदारनाथ में कोरोना फैलता है तो उसके जिम्मेदार धन सिंह रावत होंगे.

7- CORONA: प्रदेश में मिले 1069 पॉजिटिव, 24 घंटे में 17 की मौत

उत्तराखंड में आज कोरोना के 1069 नए केस मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 43,720 पहुंच गई है. प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 17 मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल 31,324* मरीज रिकवर हो चुके हैं.

8- 'लापता' सचिव मामला: मंत्री रेखा आर्य के पत्र में नहीं मिली कोई सच्चाई, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक वी षणमुगम के पिछले दो दिनों से राजपुर रोड स्थित अपने टिहरी सरकारी आवास में एहतियातन होम क्वारंटाइन हैं. राज्य मंत्री रेखा आर्य ने उनके अपहरण का शिकायती पत्र देहरादून डीआईजी को सौंपा, जो जानकारी जांच में झूठी पाई गई. ऐसे में अब राज्य मंत्री रेखा आर्य पर तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.

9- हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष की सदस्यता निरस्त, जानिए वजह

जिला पंचायत हरिद्वार में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की सदस्यता को हरिद्वार डीएम सी. रविशंकर ने निरस्त कर दिया है. सुभाष वर्मा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास माने जाते हैं.

10- IPL2020: मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हरा कर दर्ज की पहली जीत

कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 80 रनों की बेमिसाल पारी खेली जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 में पहली जीत दर्ज कर ली है. साथ ही यूएई में मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली जीत भी दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.