ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 27 जून के आसपास आएगा मानसून

author img

By

Published : May 18, 2020, 1:09 PM IST

सामान्य तौर पर मानसून एक जून को केरल के रास्ते भारत पहुंचता है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल पांच जून के आसपास मानसून के देश में दस्तक देने का अनुमान है. सिस्टम सामान्य रहने पर उत्तराखंड से केरल पहुंचने में मानसून 21 दिन का समय लेता है.

मानसून
मानसून

देहरादून: बढ़ती गर्मी के बीच अब आपको भी मानसून का बेसब्री से इंतजार होने लगा होगा. ऐसे में आपको बता दें कि इस साल प्रदेश में मानसून जून माह के आखिरी सप्ताह में दस्तक देने जा रहा है. केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून पांच दिन की देरी के साथ पांच जून तक केरल में दस्तक देगा. केरल से मानसून को उत्तराखंड पहुंचने में 21 दिन का समय लगता है.

इस तरह इस साल प्रदेश में मानसून 27 जून के आसपास अपनी दस्तक दे सकता है. केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार इस साल उत्तराखंड समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून के सामान्य रहने की संभावना है. साल 2019 के मानसून की बात करें तो पिछले साल प्रदेश भर में मानसून सीजन में 826 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो कि सामान्य से 23 प्रतिशत कम थी.

पढ़ें- मौसम: बढ़ने लगी सूरज की तपिश, कुछ जिलों में आज उमस से मिलेगी राहत

वहीं पिछले साल सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल जनपद में रिकॉर्ड की गई थी जो कि 1,187 mm के आसपास थी. प्रदेश के पौड़ी जनपद में सबसे कम यानी महज 504.03mm बारिश रिकॉर्ड की गई थी.

साल 2013-2019 के बीच प्रदेश में मानसून की स्थिति साल दर साल

सालबारिश (मिमी में)सामान्य से कम या ज्यादा
20131373 12% ज्यादा
201489827% कम
2015882 28% कम
2016 1104 10% कम
20171199 2% कम
20181194 3% कम
201982623% कम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.