ETV Bharat / state

मेधावी छात्र-छात्राओं को MLA ने किया सम्मानित, कही ये बात

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:36 AM IST

मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उत्कृष्टता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक ने परिषदीय परीक्षा 2020 के मेधावी छात्र-छात्राओं को 21 सौ रुपए का पुरस्कार दे कर सम्मानित किया.

massoorie
मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उत्कृष्टता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ये सम्मान परिषदीय परीक्षा 2020 के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गणेश जोशी और खंड शिक्षा अधिकारी पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मसूरी के सहसपुर खंड के 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

विधायक गणेश जोशी ने प्रत्येक मेधावी छात्र को 21 सौ रुपए की राशि देकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन कर रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जो मील का पत्थर साबित होगी. इसके तहत 90% से ज्यादा अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज और देश की ताकत का अंदाजा धन-दौलत से नहीं, बल्कि वहां के लोगों की साक्षरता से लगाया जाता है, जिसको लेकर साथ काम करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात

विधायक जोशी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सभी सरकारी स्कूलों में कोई भी छात्र-छात्रा जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण नहीं करते हैं. उन्होंने प्राइमरी विद्यालय लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रु देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि महात्मा योगेश्वर शिशु मंदिर समिति से आग्रह किया गया है कि स्कूल में कंपटीशन की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोलें. इससे मसूरी के छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.