ETV Bharat / state

BJP के अल्पसंख्यक मोर्चा ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, जानें क्यों?

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 10:44 PM IST

protest against pakistan in dehradun
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन.

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने देहरादून के लैंसडाउन चौक पर पाकिस्तान के पुतला दहन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया. प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्य मंत्री शादाब शम्स ने कहा कि पाकिस्तान में संत परम हंस की समाधि पर मंदिर निर्माण में बाधा डालने से अल्पसंख्यक समाज को ठेस पहुंची है.

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्य मंत्री शादाब शम्स के नेतृत्व में लैंसडाउन चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन कार्यक्रम किया. शादाब शम्स ने कहा की पाकिस्तान में जिस प्रकार संत परम हंस की समाधि पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था जिसे वहां के कट्टरपंथियों ने बाधित किया. इस घटना से पाक्सितान के अल्पसंख्यक समाज के साथ पूरे विश्व का अल्पसंख्यक समाज आहत है.

पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि अगर दुनिया के किसी भी कोने में किसी अल्पसंख्यक के साथ कोई अत्याचार होगा तो भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा पूरी ताकत से उसके विरोध में खड़ा होगा. उपाध्यक्ष ने आरोप लगाए की कट्टर पंथियों के इस कृत्य से स्पष्ट हो जाता है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, आतंक का राज है और वहां का अल्पसंख्यक समाज खास तौर पर हिंदू समाज पूरी तरह से अपने आपको असहाय और कमजोर महसूस कर रहा है.

यह भी पढ़ें-घर से सामान लेने निकली 12 वर्षीय बच्ची लापता, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

शादाब शम्स ने कहा कि हम सब ये संदेश देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विषय को अंतरराष्ट्रीय पटल पर उठाना चाहिए. साथ ही पाकिस्तान से सभी संबंधों को समाप्त करने की मांग करनी चाहिए.

Last Updated :Jan 3, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.