ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अगले कुछ दिन होगी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 3:11 PM IST

yellow alert in Uttarakhand
उत्तराखंड मौसम

उत्तराखंड में मौसम चारधाम यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन बारिश और बर्फबारी होगी. इसे देखते हुए उत्तराखंड में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिन तक प्रदेश में मौसम बदलने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों में विशेषकर 27 और 28 तारीख को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा और बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही मौसम में बदलाव के कारण थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी भी देखने को मिलेगी.

उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम: रोहित थपलियाल ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में अगले चार-पांच दिनों के भीतर हल्की वर्षा के साथ ही गरज चमक के साथ थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि चारधाम लोकेशन में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि अमूमन रेनफॉल एक्टिविटी दिन को या फिर शाम को होती है. ऐसे में बारिश के साथ, आंधी तूफान और बिजली गिरने की एक्टिविटी में भी खासी बढ़ोत्तरी हो सकती है.

थंडर स्टॉर्म की आशंका: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि थंडर स्टॉर्म मौसम हानिकारक रह सकता है. ऐसे में बारिश के बीच आंधी तूफान स्काई लाइटिंग की नेचुरल एक्टिविटी से बचने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने बताया कि थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी आधे घंटे से 40 मिनट के बीच खत्म हो जाती है. इस दौरान बिजली कड़कने के दौरान पेड़ के नीचे जंगलों में ना रहें तो बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कि मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: केदारनाथ के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक बंद, अगले 7 दिन तक भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

दरअसल मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सरकार ने चारधाम यात्रा में केदारनाथ के रजिस्ट्रेशन पर भी 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.