ETV Bharat / state

JEE एडवांस रिजल्ट 2019: उत्तराखंड के प्रांजल ने हासिल की 143वीं रैंक, HRD मिनिस्टर 'निशंक' ने दी बधाई

author img

By

Published : Jun 15, 2019, 5:37 AM IST

दून निवासी प्रांजल अग्रवाल ने JEE एडवांस में देशभर में 143वीं रैंक हासिल की. उत्तराखंड से बेहतर रैंक लाने वाले नामों में रुपिंदर गोयल, रोहित शर्मा, नवीन सैनी और जय बिष्ट का नाम शामिल.

उत्तराखंड के प्रांजल ने हासिल की 143वीं रैंक.

देहरादून: JEE एडवांस 2019 परीक्षा के परिणाम शुक्रवार घोषित हो गये हैं. देशभर में गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने इस एग्जाम में टॉप किया है. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां से प्रांजल अग्रवाल ने टॉप 200 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. प्रांजल को देश भर में 143वीं रैंक हासिल हुई है. प्रांजल के अलावा कई उत्तराखंड के छात्रों ने JEE एडवांस एग्जाम क्लेयर किया है.

  • जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाएं हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि श्रेष्ठता सिद्ध करने के अभी कई अवसर आएंगे ।

    — Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेईई एडवांस के नतीजे आईआईटी रुड़की ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. जेईई एडवांस 2019 परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड के छात्रों को बड़ी संख्या में सफलता हासिल हुई है. परीक्षा में उत्तराखंड से सर्वोच्च रैंक दून के प्रांजल अग्रवाल की है. दून निवासी प्रांजल अग्रवाल ने जेईई एडवांस में 263 अंक हासिल कर देशभर में 143वीं रैंक हासिल की.

पढ़ें- उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, 16 जून से बारिश के आसार

दरअसल, JEE एडवांस एग्जाम 27 मई को हुआ था. इस परिक्षा में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी में शामिल हुए थे. इनमें से तकरीबन 38,700 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. उत्तराखंड से बेहतर रैंक लाने वाले नामों में रुपिंदर गोयल, रोहित शर्मा, नवीन सैनी और जय बिष्ट का नाम शामिल है.

रुपिंदर गोयल को 247वीं रैंक मिली है और रोहित शर्मा 520 वीं रैंक हासिल करने में कामयाब रहे. इसके अलावा जय बिष्ट ने 653वीं रैंक में जगह बनाई जबकि नवीन सैनी ने 1600 रैंक हासिल की है.

परीक्षा परिणामों के बाद सभी सफल छात्रों को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही असफल रहे छात्रों को सहानुभूति दी. उधर, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा.

Intro:जेईई एडवांस-2019 परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया..देशभर में जहां गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने टॉप किया.. वहीं उत्तराखंड से देहरादून के प्रांजल अग्रवाल के टॉप करने की जानकारी मिल रही है... प्रांजल को देश भर में 143 वी रैंक हासिल हुई है जो उत्तराखंड में सबसे बेहतर है।


Body:जेईई एडवांस के नतीजे आज आईआईटी रुड़की ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए...जेईई एडवांस 2019 परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड के बड़ी संख्या में छात्रों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा में उत्तराखंड से सर्वोच्च रैंक दून के प्रांजल अग्रवाल की बताई जा रही है जिनको 143 वी रैंक हासिल हुई है। आपको बता दे कि जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया गया था... जिसमें करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे... इसमें तकरीबन 38700 परीक्षार्थी सफल हुए हैं... उत्तराखंड से बेहतर रैंक लाने वाले नामों में रुपिंदर गोयल, रोहित शर्मा, नवीन सैनी और जय बिष्ट है। रुपिंदर गोयल को 247 वी रैंक मिली है तो रोहित शर्मा ने 520 वीं रैंक हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। इसी तरह जय बिष्ट को 653 वी रैंक हासिल हुई है। जबकि नवीन सैनी ने 1600 रैंक हासिल की है।
परीक्षा परिणामों के बाज सफल होने वाले छात्रों को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उधर परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग के लिए शेडूल जारी किया जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.