ETV Bharat / state

इस होटल से शुरू हुआ था पंडित नेहरू का राजनीतिक सफर, ब्रिटिश सरकार ने दिए थे 24 घंटे में मसूरी छोड़ने का आदेश

author img

By

Published : Feb 9, 2019, 7:25 AM IST

hotel savoy mussoorie

जैसे ही ब्रिटिश सरकार को इसका पता चला तो उन्होंने नेहरू जी को 24 घंटे के अंदर मसूरी छोड़ने के आदेश दिये. ये बात नेहरू जी को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का फैसला किया.

मसूरी: यूं तो पहाड़ों की रानी का हर एक दिन अपने आप में खास होता है. लेकिन 1920 की गर्मियों के दिन मसूरी के लिए बेहद ही यादगार था. यही वो समय था जब देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर नेहरू अपनी बीमार मां और पत्नी कमला नेहरू के साथ मसूरी के सवॉय होटल पहुंचे थे. इस दौरान बेटी इंदिरा भी पंडित जी के साथ वहां मौजूद थीं. पंडित जी की इस यात्रा के दौरान कुछ ऐसे संयोग बने कि उन्हें राजनीति में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद से ही मसूरी और होटल सवॉय पंडित जी के लिए बेहद खास हो गया.

पंडित नेहरू का राजनीतिक सफर

पढे़ं- सीमांत में बसा ये जनपद पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से रखता है अलग पहचान, हर साल लाखों की संख्या में यहां जुटते हैं पर्यटक

दरअसल, नेहरूजी के मसूरी प्रवास के दौरान अफगान का एक प्रतिनिधिमंडल ब्रिटिश सरकार के साथ राजनीतिक वार्ता के लिए सवॉय होटल में मौजूद था. ब्रिटिश सरकार को डर था कि नेहरू जी अफगान प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उन्हें प्रभावित कर सकते हैं. ये सोचकर उनसे एक उपक्रम पर हस्ताक्षर करने को कहा गया, जिसके लिए नेहरू जी ने साफ मना कर दिया. नेहरू जी बिना जानकारी के सवॉय होटल में रुके थे, जैसे ही ब्रिटिश सरकार को इसका पता चला तो उन्होंने नेहरू जी को 24 घंटे के अंदर मसूरी छोड़ने के आदेश दिये. ये बात नेहरू जी को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का फैसला किया.

मसूरी में राधा भवन और सवॉय होटल के साथ कैमल बैक रोड पर स्थित कमला कैसल और चंडानलगडी का क्रेग टॉप नेहरू परिवार की पंसदीदा जगहों में शामिल था. मसूरी के मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि नेहरू जी को जैसे ही राजनीति से फुर्सत मिलती थी वे मसूरी पहुंच जाया करते थे. मसूरी के सवॉय होटल से नेहरू जी को खासा लगाव था. वे जब भी मसूरी आते थे तो यहां रुकते थे.

वहीं, सवॉय होटल ने भी नेहरू जी की यादों को संजोये रखा है. होटल की गैलरी में आज भी उस दौर की तस्वीरें लगी दिखती हैं. नेहरू जी के जन्मदिन पर यहां अकसर लोगों के बधाई संदेश देने आते थे, उन संदेशों को आज भी होटल प्रबंधन ने संभालकर रखा है. हालांकि, अब सवॉय नये कलेवर में सबके सामने हैं लेकिन नेहरू जी की विरासत को आज भी उसी रूप में यहां संजोकर रखा गया है.

प्रदेश के अंतरिम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी ने एक बार कहा था कि प्रदेश में खुशहाली के लिए शराबबंदी होनी चाहिए। लेकिन उसके बाद नित्यानंद स्वामी अपनों से ही चौतरफा घिर गये थे । हालात को देखते हुए उन्होंने कहा था कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है। हालांकि भाजपा सरकार ने शराब नीति पर  बार बार फेर बदल कर राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित करने का इरादा जता दिया था। । स्टेट हाईवे को जिला मार्ग घोषित कर जगह जगह शराब की दुकानें आवंटित  कर राजस्व अर्जित करने का अपना लक्ष्य जता भी दिया था। मगर इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए खासकर पर्वतीीय क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोले जाने के विरोध में पहाड़ की महिलाओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किए और सरकार के खिलाफ जबरदस्त  रोष व्यक्त किया।

 मगर हरिद्वार में हुई इस घटना के बाद विपक्ष भी शराब नीति पर भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रहा है।कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा की शराब नीति पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार तस्करी रोकने में नाकाम साबित हुई है। आखिर कैसे अवैध रूप से शराब हिमाचल प्रदेश और उत्ततर प्रदेश से उत्तराखंड में आ रही है। इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार की आपकारी नीति दोषपूर्ण है हरिद्वार में, जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन सेे ज्यादा लोग गंभीर अवस्था में हैै ऐसे में उत्तर प्रदेश और हिमाचल से हो रही तस्करी का सारा श्रेय सरकार कोो जाता है।
बाइट सूर्यकांत धस्माना कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.