ETV Bharat / state

देवभूमि में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न, देशभक्ति के रंग में रंगा उत्तराखंड

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 5:16 PM IST

प्रदेश में आज बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा में ध्वजारोहण किया.मसूरी में भी ITBP ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. आज के दिन रामनगर में कांग्रेस ने भारत जोड़ों यात्रा निकाली. इस मौके पर कांग्रेस के सीनियर नेता भी यहां मौजूद रहे.

Independence Day celebrated with pomp in Uttarakhand
देवभूमि में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न

देहरादून/मसूरी/रुद्रपुर/काशीपुर/हल्द्वानी/नैनीताल/रामनगर: देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. आज भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर देश को बधाई दी है. उत्तराखंड में भी बड़े ही धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. सबसे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम धामी वे सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही प्रदेशभर में कई जगह प्रभात फेरी निकाली गई तो कहीं पर ध्वजारोहण किया गया. साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा में किया ध्वजारोहण: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों, शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को याद किया. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. ऋतु खंडूड़ी ने सभी को राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लेने को कहा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश आज हर्ष और उल्लास के साथ 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है.

देवभूमि में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देश के प्रत्येक घर एवं संस्थान में तिरंगा शान से लहरा रहा है, हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक होने के साथ देशवासियों की एकजुटता का परिचय दे रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में इससे पहले कई अभूतपूर्व कार्य हुए हैं जिनको आगे बढ़ाते हुए सभी के सहयोग से उत्तराखंड की विधानसभा को देश में आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करना है. इसके लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. जिसमें विधान सभा में लाइब्रेरी हाईटेक बनाए जाने, विधानसभा को ई- विधान सभा के रूप में स्थापित किए जाने संबंधित कार्यवाही प्रारंभ है.

हरिद्वार में कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हरिद्वार के उड़ान कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंधक रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाए. तिरंगा यात्रा कनखल विष्णु गार्डन से शुरू होकर देवपुरा चौक पर समाप्त हुई. यात्रा के दौरान प्रबंधक रविंद्र शर्मा ने कहा अमर शहीदों के बलिदानों से देश को आजादी मिली. युवा पीढ़ी को अमर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. राष्ट्रहित में युवाओं को योगदान देने की आवश्यकता है.

पढे़ं-केदारनाथ धाम में आजादी का जश्न, भारत माता के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

रामनगर में कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आयोजित भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा आज रामनगर में आयोजित की गयी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में स्थित किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण से कांग्रेस ने भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा अभियान के तहत पैदल तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर रामनगर पीरुमदारा से चलकर टांडा होते हुए रामनगर के पर्वतीय सभा पैठपड़ाव के प्रांगण में इसका समापन हुआ.

इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि आज हालात देश के बद से बदतर होते जा रहे हैं, संविधान को कुचला जा रहा है, उन्होंने कहा कि विकट परिस्थिति देश में आ रही है. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कांग्रेस के एक एक साथी का कर्तव्य बनता है वह भारत को जोड़ने की बात करें तोड़ने की नहीं, साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में है. कभी हम चुनाव जीतते हैं, कभी हारते हैं, लेकिन हम हारे हैं, थके नहीं.

पढे़ं- ध्वजारोहण के लिए पहुंचे बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण, तभी राष्ट्रीय ध्वज का टूटा डंडा

नैनीताल में रेखा आर्य रही मौजूद: नैनीताल में कैबिनेट एवं नैनीताल की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 75वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उत्तराखंड में करीब 20 लाख घरों पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पूरा कर लिया गया है.

20 लाख से अधिक लोगों ने अब तक घरों का तिरंगा लगाया है. नैनीताल पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने इस दौरान देश की आजादी मैं अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर सेनानियों की वजह से आज देश को आजादी मिली, अगर वो नहीं होते तो आज देश अंग्रेजों का गुलाम होता. 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने कहा की सरकारी कार्यालयों समेत प्रदेश के लोगों को हेलो शब्द का प्रयोग ना करते हुए आम बोलचाल कार्यों में जय हिंद शब्द का प्रयोग करना चाहिए. जय हिंद शब्द का प्रयोग करने से एक नई ऊर्जा मिलती है साथ ही हिंदुस्तानी होने का एहसास दिलाता है.

काशीपुर में निकाली गई तिरंगा रैली: काशीपुर में भी आजादी के अमृत महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान काशीपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया तो वही युवाओं में जोश के रूप में निकाली गई तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही. तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं का जोश सातवें आसमान पर था. वहीं आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के तहत नगर निगम प्रांगण में सुबह 10:00 बजे सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण किया गया.

पढे़ं- CM पुष्कर धामी ने सीएम आवास में किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

पुलिस लाइन में ध्वजारोहण: रुद्रपुर के पुलिस लाइन में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में शिरकत की. ठीक सुबह 10 बजे उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित तमाम अधिकारी गण उपस्थित रहे. इस दौरान गणेश जोशी ने कहा आज देश तिरंगे झंडे के नीचे आकर एकजुट है.

उन्होंने कहा की तिरंगे की ताकत दुनिया ने देखी, जब यूक्रेन में युद्ध चल रहा था और कुछ भारतीय छात्रों के साथ अन्य तिरंगे को ढाल बना कर युद्ध क्षेत्र से निकले थे. उन्होंने कहा इसी तिरंगे को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजादी की लड़ाई लड़े और शहीद हुए. आज तिरंगे को सम्मान मिला है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की जो लोग तिरंगे कार्यक्रम को अन्यथा लिया जा रहा था आज वह भी तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं.

51 दिनों की साइकिल यात्रा पूरी कर गांव पहुंचे राजेश: नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता गांव के रहने वाला युवक राजेश जोशी आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 51 दिनों की कई राज्यों की यात्रा कर आज अपने गांव पहुंचे. जहां लोगों ने युवक को ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. इस मौके पर कई सामाजिक संगठनों ने राजेश जोशी का स्वागत किया.

राइडर राजेश जोशी ने बताया कि अपनी यात्रा की शुरुआत चंडीगढ़ पंजाब से शुरू की. जहां साइकिल से 51 दिनों की यात्रा करते हुए 2,875 किलोमीटर की कठिन यात्रा करते हुए जम्मू कश्मीर के सियाचिन आर्मी बेस कैंप तक पहुंचा. जोशी ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं को अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए इस तरह की यात्रा शुरू की. जिससे कि पहाड़ के युवा आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने बताया अपनी यात्रा की शुरुआत चंडीगढ़ से शुरू करते हुए वे मनाली, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पंजाब उत्तर प्रदेश होते हुए अपने जिले लालकुआं पहुंचे.

सौरभ बहुगुणा ने नुमाईश खेत मैदान में किया धव्जारोहण: बागेश्वर जिले के ऐतिहासिक नुमाईश खेत मैदान में 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया.बागेश्वर में भी आजादी को लेकर जिले के विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बागेश्वर शहर सहित कांडा, कपकोट, गरुड़ ब्लॉकों में भी प्रभात फेरी निकाली. इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. सुबह स्कूलों के बच्चे प्रभातफेरी निकाली. बाद में बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के सपूतों के आजादी में बलिदान पर संदेश दिया. 76वां स्वतंत्रता संग्राम दिवस के अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ऐतिहासिक नुमाईश खेत मैदान में ध्वजारोहण किया. उन्होंने इस अवसर पर, राष्टीय एकता की शपथ दिलाई. 76वां स्वतंत्रता संग्राम दिवस पर रंगारंग प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गयी

Last Updated : Aug 15, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.