ETV Bharat / state

खुशखबरी: राजधानी में लोगों को जाम के झाम से मिलेगी निजात, 19 जनवरी से सड़कें होंगी वन-वे

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 8:28 AM IST

देहरादून के लोगों को अब जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है. प्रशासन शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों को 19 जनवरी से वन वे करने जा रहा है. इसके लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है.

dehradun news
dehradun news

देहरादून: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून घंटाघर के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में निर्माण कार्य के चलते कई सड़कें 19 जनवरी से वन-वे हो जाएंगी. इसके लिए पुलिस ने घंटाघर के आसपास जुड़ने वाली कई मुख्य सड़कों का वन- वे ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. इसे ट्रायल के तौर पर 19 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में राहगीरों को लंबी दूरी नापनी होगी. हालांकि शहरवासियों को सुबह से लेकर शाम तक लगने वाले लंबे जाम से राहत मिलने की उम्मीद है.

19 जनवरी देहरादून शहर के मुख्य लाइन लाइन मार्ग होंगे वन-वे.

स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों को ध्यान में रखते हुए शहर के बीचोंबीच बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में वन-वे ट्रैफिक प्लान अगर शुरुआती चरण में सफल रहता है, तो शहर के अन्य व्यस्ततम मार्गों पर भी वन वे लागू किया जाएगा.

dehradun news
देहरादून पुलिस का वन वे ट्रैफिक प्लान.

19 जनवरी 2020 से कुछ इस तरह से रहेगा वन-वे ट्रैफिक प्लान

  • दर्शन लाल चौक से घंटाघर, घंटाघर से ओरिएंट चौक, ओरिएंट चौक से कनक चौक, कनक चौक से लैंसडाउन चौक, लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक तक. इसी क्रम में कनक चौक से रोजगार तिराहा, रोजगार तिराहा से सीजीएम तिराहा, सीजीएम तिराहा से लैंसडाउन चौक क्लॉक वाइस वन- वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी.
  • बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक के मध्य यातायात पूर्णतया बंद रहेगा. वेबसाइट स्कूल वाहनों (सेंट थॉमस ) के लिए खुली रहेगी.
  • बुद्धा चौक से क्रॉस रोड की ओर वन-वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी.

पढ़ें- जानें, कौन था करीम लाला, जिसने दाऊद की कर दी थी पिटाई

वहीं, देहरादून घंटाघर के आस-पास वन वे व्यवस्था प्रभावी होने के मध्यनजर राजपुर रोड, चकराता रोड, आराघर चौक, एमकेपी कॉलेज चौक, सर्वे चौक, ईसी रोड व द्वारिका स्टोर से शहर की ओर आने वाले यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.

1- राजपुर रोड से चकराता रोड घंटाघर जाने वाले वाहनों की व्यवस्था:-

  • राजपुर रोड से ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर/चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

2- राजपुर रोड से प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहनों की यातायात व्यवस्था यह होगी:-

  • राजपुर रोड से ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक से होते हुए प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन की ओर वाहन जाएंगे.

3- चकराता रोड से इन स्थानों में जाने वाले वाहनों का रूट प्लान यह रहेगा:-

  • चकराता रोड से घंटाघर ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए सभी वाहन दून अस्पताल व कचहरी की ओर जा सकेंगे.

4- चकराता रोड से प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था यह रहेगी:-

  • चकराता रोड से घंटाघर ओरिएंट चौक-कनक चौक-लैंसडाउन चौक-बुद्धा चौक होते हुए प्रिंस चौक व रेलवे स्टेशन की ओर वाहन जा सकेंगे.

5- चकराता रोड से ईसी रोड की ओर जाने वाले वाहनों की यातायात व्यवस्था यह रहेगी:-

  • चकराता रोड से ओरिएंट चौक- कनक चौक -रोजगार तिराहा सर्वे चौक से होते हुए ईसी रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

6- आराघर चौक /एमकेपी चौक से इन स्थानों में जाने वाले वाहन का रूट प्लान यह रहेगा:-

  • आराघर चौक व एमकेपी चौक से बुद्धा चौक-लैंसडाउन चौक- दर्शन लाल से होते हुए घंटाघर चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

7- इसी रोड से इन स्थानों पर जाने वाले वाहनों का यातायात व्यवस्था ही रहेगी:-

  • क्रॉस रोड व ईसी रोड सर्वे चौक से रोजगार तिराहा कान्वेंट तिराहा-लैंसडाउन चौक-दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर व चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

8- द्वारका स्टोर व ईसी रोड से घंटाघर चकराता रोड की ओर जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था यह रहेगी:-

  • द्वारका स्टोर व ईसी रोड से एमकेवी चौक बुद्धा-चौक लैंसडाउन चौक-दर्शन लाल चौक होते हुए घंटाघर व चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

वन-वे ट्रैफिक प्लान को लेकर देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का मानना है कि भले ही कुछ हद तक राहगीरों को वन-वे यातायात प्लान में कुछ लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है, लेकिन योजना के तहत शहर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम से प्रभावित होने वाली मुख्य सड़कों में चलने में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. शुरुआती तौर पर 19 जनवरी से इसे ट्रायल के तौर पर प्रभावी किया जा रहा है. उसी के अनुभव के आधार पर आगे भविष्य में इसे दिशा दी जाएगी.

Intro:pls नोट-Ready to news

summary-19 जनवरी देहरादून शहर के यह मुख्य लाइन लाइन मार्ग होंगे वन-वे...

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून घंटाघर के आसपास 1 किलोमीटर के दायरे में तेजी से शुरू होने वाले हाईटेक निर्माण कार्य के चलते शहर की मुख्य लाइफलाइन कही जाने वाली कई सड़कें आने वाले 19 तारीख से वन-वे हो जाएंगी। इसके लिए बाकायदा दून पुलिस द्वारा खाका तैयार कर घंटाघर के आसपास जुड़ने वाली कई मुख्य सड़कों का वन वे ट्रेफिक प्लान तैयार किया जा चुका है। इसे ट्रायल के तौर पर 19 जनवरी 2020 रविवार के दिन से शुरू कर जाएगा। ऐसे में दर्शन लाल चौक, ओरिएंट चौक, कनक चौक ,लैंसडाउन चौक, बुद्धा चौक, राजपुर रोड,चकराता रोड ,आराघर चौक ,एमकेपी कॉलेज चौक ,सर्वे चौक ईसी रोड जैसे कई अहम मार्गों पर नए वन वे ट्रेफिक प्लान लागू होने से जहां कुछ हद राहगीरों को लंबा चलना पड़ सकता हैं, तो वही सुबह से लेकर शाम तक इन मुख्य मार्गों में लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से भी लोगों को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।



स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के दृष्टिगत देहरादून शहर के बीचोंबीच बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में वनवे ट्रैफिक प्लान अगर शुरुआती योजना के मुताबिक सफल रहता है, तो इसी तरह शहर के सबसे व्यस्ततम रहने वाले अन्य सड़कों पर भी वन वे लागू कर ट्रैफिक जाम से निज़ात दिलाने की दून पुलिस द्वारा क़वायद आने वाले दिनों शुरू कर दी जाएगी।



Body:कुछ इस तरह से रहेगा आगामी 19 जनवरी 2020 से घंटाघर के आसपास 1 किलोमीटर के दायरे में लाइफलाइन कही जाने वाली इन मार्गों में वन-वे लागू ट्रैफ़िक प्लान....


1- दर्शन लाल चौक से घंटाघर से ओरिएंट चौक से कनक चौक से लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक तक इसी क्रम में कनक चौक से रोजगार तिराहा से सीजीएम तिराहा से लैंसडाउन चौक क्लॉक वाइस वन- वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी।

2- बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक के मध्य यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। वेबसाइट स्कूल वाहनों (सेंट थॉमस ) के लिए खुली रहेगी.

3- बुद्धा चौक से क्रॉस रोड की ओर वन-वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी।



वही देहरादून घंटाघर के आस-पास वन वे व्यवस्था प्रभावी होने के मध्यनजर राजपुर रोड ,चकराता रोड, आराघर चौक, एमकेपी कॉलेज चौक, सर्वे चौक, ईसी रोड व द्वारिका स्टोर से शहर की ओर आने वाले यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी...


राजपुर रोड से चकराता रोड घंटाघर जाने वाले वाहनों की व्यवस्था:-

राजपुर रोड से ओरिएंट चौक,कनक चौक, लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर /चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

राजपुर रोड से प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहनों की यातायात व्यवस्था यह होगी:-

राजपुर रोड से ओरिएंट चौक, कनक चौक,लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक से होते हुए प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन की ओर वाहन जाएंगे।

B- चकराता रोड से इन स्थानों में जाने वाले वाहनों का रूट प्लान यह रहेगा:-

चकराता रोड से घंटाघर ओरिएंट चौक, कनक चौक,लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए सभी वाहन दून अस्पताल व कचहरी की ओर जा सकेंगे।

चकराता रोड से प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था यह रहेगी:-

चकराता रोड से घंटाघर ओरिएंट चौक-कनक चौक -लैंसडाउन चौक -बुद्धा चौक होते हुए प्रिंस चौक व रेलवे स्टेशन की ओर वाहन जा सकेंगे।

चकराता रोड से ईसी रोड की ओर जाने वाले वाहनों की यातायात व्यवस्था यह रहेगी:-

चकराता रोड से ओरिएंट चौक- कनक चौक -रोजगार तिराहा सर्वे चौक से होते हुए ईसी रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

C- आराघर चौक /एमकेपी चौक से इन स्थानों में जाने वाले वाहन का रूट प्लान यह रहेगा:-

आराघर चौक व एमकेपी चौक से बुद्धा चौक- लैंसडाउन चौक- दर्शन लाल से होते हुए घंटाघर चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

D- इसी रोड से इन स्थानों पर जाने वाले वाहनों का यातायात व्यवस्था ही रहेगी:-

क्रॉस रोड व ईसी रोड सर्वे चौक से रोजगार तिराहा कान्वेंट तिराहा- लैंसडाउन चौक- दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर व चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.

द्वारका स्टोर व ईसी रोड से घंटाघर चकराता रोड की ओर जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था यह रहेगी:

द्वारका स्टोर व ईसी रोड से एमकेवी चौक बुद्धा- चौक लैंसडाउन चौक -दर्शन लाल चौक होते हुए घंटाघर व चकराता रोड की ओर वाहन जा सकेंगे.





Conclusion:वही देहरादून घंटाघर के आसपास 1 किलोमीटर के दायरे में स्मार्ट सिटी निर्माण के तहत शुरू किए जाने वाले वन वे ट्रेफिक प्लान को लेकर देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का मानना है कि, भले ही कुछ हद तक राहगीरों को वन-वे यातायात प्लान में कुछ लंबी दूरी तय करनी पढ़ सकती है, लेकिन योजना के तहत शहर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक के जाम से प्रभावित होने वाली मुख्य सड़कों में चलने में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। शुरुआती तौर पर 19 जनवरी रविवार से इसे ट्रायल के तौर पर प्रभावी किया जा रहा है उसी के अनुभव के आधार पर आगे भविष्य में इसे दिशा दी जाएगी।

बाइट- अरुण मोहन जोशी, एसएसपी देहरादून

Last Updated : Jan 17, 2020, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.