ETV Bharat / state

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पूर्व CM हरीश रावत, सोशल मीडिया पर मेडिकल स्टाफ की तारीफ

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2023, 10:20 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 11:00 PM IST

Harish Singh Rawat discharged from hospital in Dehradun उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन आज वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. इसी बीच उन्होंने अस्पताल और उनकी सेवा में लगे कर्मचारियों की खूब तारीफ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पूर्व CM हरीश रावत

देहरादून: 18 नंबर को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को अपनी कुशलता की सूचना दी और उनकी सेवा में लगे कर्मचारियों के साथ-साथ अस्पताल की सुविधाओं की जमकर तारीफ की.

हरीश रावत ने मैक्स अस्पताल की तारीफ: हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में बताया कि उन्हें एक इमरजेंसी के चलते मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उन्हें और भी कई तरह की समस्याओं की आशंका थी और उन्हें अपनी तमाम परेशानियों को लेकर चिंता थी, लेकिन उनके जहन में चल रहे तमाम कौतूहल और समस्याओं की आशंका को अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने दूर किया. जिससे वो एक बार फिर से स्वास्थ्य हैं.
ये भी पढ़ें: Congress protest: विरोध प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, बोले- पुलिस की धक्का-मुक्की से लगी चोट

टांग खींचने वालों को दिया कड़ा संदेश: कांग्रेस में अंतर कलह कि खबरें किसी से छिपी नहीं है. कई ऐसे युवा नेता हैं, जो कांग्रेस की अगली पीढ़ी को ओवरटेक करना चाहते हैं. साथ ही हरीश रावत जैसे लोगों को सक्रिय राजनीति के लिए अनफिट बताते हैं. इसी बीच ऐसी सोच रखने वाले अपने सभी आलोचकों को हरीश रावत ने इस वीडियो के जारी एक कड़ा संदेश दिया है कि वह अभी ना तो थके हैं और ना ही रुकने वाले हैं. ऐसे में कह सकते हैं कि कांग्रेस नेता हरीश रावत ने एक तरफ हॉस्पिटल की सुविधाओं की तारीफ की है, तो वहीं दूसरी तरफ उनका का यह वीडियो संदेश पार्टी में मौजूद उनकी टांग खींचने वालों के लिए था.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, एयर एम्बुलेंस से लाए गए दिल्ली एम्स

Last Updated :Nov 24, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.