ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा विवाद पर हरीश रावत ने मोदी सरकार के रुख का किया समर्थन, साथ में कसा तंज, बोले- राहुल ने तो...

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 1:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का हल बातचीत के जरिए नहीं होता हुआ दिख रहा है. भारत सरकार की तरफ से चीन को साफ कहा गया है कि वो पहले लद्दाख क्षेत्र में देपसांग और डेमचोक के भू-भाग को खाली करें, तभी पीएम मोदी की चीन के राष्ट्राध्यक्ष से बातचीत संभव हैं. भारत सरकार के इस रुख की कांग्रेस ने जहां तारीफ की तो वहीं तंज भी कसा है.

देहरादून: चीन के मुद्दे पर एक बार फिर से कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को याद दिलाया कि, जिस विषय पर राहुल गांधी पहले ही चिंता जता चुके थे, उस पर केंद्र सरकार अब विचार कर रही है.

  • प्रमुख समाचार है कि ब्रिक्स देशों के दक्षिण अफ्रीका में होने वाले शीर्ष सम्मेलन से पहले #भारत ने चीन को स्पष्ट शब्दों में बता दिया है कि उनको लद्दाख ..https://t.co/v7v6Xof4vA.. खाली करने की बात कहां से उठ रही है !!#india @narendramodi @rajnathsingh @AmitShah @RahulGandhi pic.twitter.com/K3vlJQzwPA

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, हरीश रावत ने ट्विटर पर लिखा कि ब्रिक्स देशों के दक्षिण अफ्रीका में होने वाले शीर्ष सम्मेलन से पहले भारत ने चीन को स्पष्ट शब्दों में बता दिया है कि उनको लद्दाख क्षेत्र में देपसांग और डेमचोक के भू-भाग को खाली करना पड़ेगा. कोर कमांडर लेवल की बातचीत में भी चीन को स्पष्ट मैसेज दे दिया गया है कि इसके बिना हमारे प्रधानमंत्री की चीन के राष्ट्राध्यक्ष से बातचीत संभव नहीं है. साफगोई में हम सरकार के साथ थे.
पढ़ें- भारत को जल्द से जल्द तैयारी करनी चाहिए, ताइवान पर कब्ज़ा होने तक इंतजार नहीं करना चाहिए: डॉ. शेन मिंग शिह

वहीं, हरीश रावत ने कहा कि वो जिज्ञासा के लिए इतना अवश्य जानना चाहते हैं कि आज से लगभग दो-ढाई साल पहले जब राहुल गांधी ने इस बात को कहा था कि चीन ने भारतीय सीमा के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा था कि चीन के कब्जे में एक इंच जमीन भी भारत की नहीं है.

भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के लिए बहुत बुरा-भला कहा था, तो एक स्वाभाविक जिज्ञासा उठती है कि चीन ने भारत की एक भी इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया है, तो फिर ये देपसांग और डेमचोक क्षेत्र को खाली करने की बात कहां से उठ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.