ETV Bharat / state

हरीश रावत ने मसूरी में शुरू की कांग्रेस से जुड़िए यात्रा, बोले- धर्म के नाम पर बर्बाद हुआ पाकिस्तान, बीजेपी भी ऐसा ही कर रही

author img

By

Published : May 23, 2023, 10:21 AM IST

Updated : May 23, 2023, 11:43 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मसूरी में कांग्रेस से जुड़िए यात्रा शुरू की. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि जब-जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती है, तब-तब केंद्र में भी उसकी सरकार आती है. हरीश रावत ने कहा कि तेलंगाना में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. हरीश रावत ने कहा कि धर्म के नाम पर बने पाकिस्तान का हश्र सब देख रहे हैं. बीजेपी भारत को भी उसी रास्ते पर ले जा रही है.

हरीश रावत की कांग्रेस से जुड़िए यात्रा

मसूरी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कांग्रेस से जुड़िए यात्रा का मसूरी के गांधी चौक से शुभारंभ किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. हरीश रावत ने गांधी चौक पर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कांग्रेस से जुड़िए यात्रा का शुभारंभ किया. फिर बाजार होते हुए लोगों को कांग्रेस से जुड़िए यात्रा के लिए अपील दी.

Congress in Mussoorie
रस्किन बॉन्ड से मिले हरीश रावत

हरीश रावत ने की कांग्रेस से जुड़िए यात्रा: हरीश रावत ने अम्बेडकर चौक पर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा को आगे बढ़ाया. हरीश रावत द्वारा कांग्रेस से जुड़िए यात्रा का मसूरी के शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर समापन किया गया. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता से आग्रह किया कि कांग्रेस से जुड़िए यात्रा को अपने अपने स्तर से आगे लेकर जाएं. लोगों को बताएं कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रही है. सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने का काम कर रही है, जो कांग्रेस पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.

Congress in Mussoorie
रस्किन बॉन्ड से बातचीत करते हरीश रावत

हरीश रावत को विश्वास 2024 में केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार: हरीश रावत ने कहा कि 55 साल के जनता की लगातार सेवा कर रहे सेवक द्वारा देश की जनता से अपील की जा रही है कि कांग्रेस से जुड़िए, जिससे कि देश के प्रजातंत्र का बचाया जा सके. 2024 में देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है. उनके द्वारा प्रदेश के 51 जगहों पर कांग्रेस से जुड़िए यात्रा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अन्य जगहों पर कांग्रेस के अन्य नेता अपने अपने स्तर से पूरे प्रदेश और देश में इस यात्रा को लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिया है. जब-जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी है, केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनी है. हरीश रावत ने कहा कि 3 राज्यों में होने वाले चुनाव के साथ तेलंगाना में भी कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है. उसके बाद लोकसभा का चुनाव फतह करेंगे. 2024 में देश में जनता के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: 'काम के मूड में रहें या न रहें पर हमेशा चुनावी मूड में रहते हैं', हरीश रावत ने गिनाई PM मोदी की 'खूबी'

भारत को पाकिस्तान के रास्ते पर धकेल रही बीजेपी- हरीश रावत: हरीश रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुसलमान की खाई बनाकर देश को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने केवल धर्म के नाम पर देश बनाकर अपना विनाश कर लिया है. भाजपा भारत को पाकिस्तान के रास्ते में डालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि कांग्रेस को मजबूत करिए. लोकतंत्र को मजबूत करें और देश को बचाने में अपना अहम योगदान दें.

Last Updated :May 23, 2023, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.