ETV Bharat / state

'मौलाना' कहे जाने पर हरीश रावत का पलटवार, वाजपेयी, राजनाथ और PM मोदी की फोटो की शेयर

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 5:13 PM IST

हरीश रावत इन दिनों पूरी तरह के सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. हरीश रावत ट्विटर पर अपने विरोधियों को बड़े ही अनोखे अंदाज में जवाब दे रहे हैं. शनिवार को भी उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है.

Harish Rawat
हरीश रावत

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अभी वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अभी से गड़े मुर्दे उखाड़ने शुरू कर दिए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में हरीश रावत धर्म विशेष की टोपी लगाए हुए हैं. हरीश रावत ने अपने अंदाज में पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी की कुछ फोटो शेयर कर बीजेपी को अपने अंदाज में जवाब दिया और कहा कि जो बीजेपी ने उनके लिए कहा, क्या वे अपने नेताओं के लिए कह पाएंगे.

हरीश रावत ने कहा कि भाजपाई दोस्त उनके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. दरगाह में गोल टोपी पहनने से हरीश रावत तो मौलाना हरीश रावत हो गए और घर-घर में आपने वो टोपी वाली मेरी तस्वीर पहुंचा दी दी. अब जरा मुझे बताइए कि क्या राजनाथ सिंह जी भी मौलाना राजनाथ सिंह हो गए हैं.

पढ़ें- भू कानून पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, श्वेत पत्र जारी करने की मांग

इसके साथ ही हरीश रावत ने पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम मोदी की भी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. हरीश रावत ये दोनों फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की एक पुरानी फोटो है. क्या इनको भी आप मौलाना अटल बिहारी वाजपेयी कहना पसंद करेंगे? मोदी जी की भी एक फोटो है, आपके हिंदुत्व के आइकॉन की. क्या इनको भी आप उसी संबोधन से नवाजेंगे जो संबोधन आपने केवल-केवल मेरे लिए रिजर्व करके रखा है. हिम्मत है तो मेरे साथ इनको भी उसी नाम से पुकारिये.

इसके बाद हरीश रावत ने एक दूसरा ट्वीट किया. इसमें हरीश रावत ने लिखा कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में लिखा जा रहा है कि हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में जुमे की नमाज की छुट्टी का ऐलान किया था. इस पर हरीश रावत ने लिखा कि भाजपा का सफेद झूठ. मैंने कभी भी जुमे की नमाज के लिए छुट्टी का ऐलान नहीं किया और न किसी ने मुझसे जुमे की नमाज के लिए छुट्टी मांगी. हां हरीश रावत ने सूर्य देव के आराधना के पर्व छठ पर छुट्टी दी. हमारी बहनें करवा चौथ का व्रत रखती हैं. मैंने उस पर छुट्टी दी.

पढ़ें- कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति की बैठक: बोले- बना रहे 'जनता की पीड़ा हरने वाला' रोडमैप

हरीश रावत ने कहा कि मैंने दो महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी दी. यहां तक कि यदि भाजपाई झूठ न चल पड़ा होता है तो परशुराम जयंती पर भी मैं छुट्टी करने के विषय में अपने सहयोगियों से विमर्श कर रहा था. भाजपा के लोगों काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है, 2017 में तुम्हारा यह झूठ चल गया.

मगर अब के तुम समय पर सामने आ गये हो तो मेरे झूठ का प्रतिवाद भी लोगों तक पहुंचेगा और लोग पढ़े-लिखे हैं. खुद रिकॉर्ड तलाश कर लेंगे, क्या मेरी सरकार ने जुमे की नमाज का जुमा मतलब शुक्रवार की नमाज के लिए छुट्टी का ऐलान किया है?

Last Updated :Jul 31, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.