ETV Bharat / state

चुनाव में 'शब्दों के तीर' चलाने वाले हरीश रावत ने अब की धामी की तारीफ, शालीनता को बताया कवच

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 2:23 PM IST

dehradun
देहरादून

हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने के बीजेपी के फैसले को साहसिक निर्णय बताया है. हरीश रावत ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने धामी पर भरपूर प्रहार किए. धामी ने एक कुशल खिलाड़ी की तरह उनके हर प्रहार को डक (छोड़ते हुए बचाव) किया. हरीश रावत ने धामी की तारीफ भी की.

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून कांग्रेस भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नजर आए. हरीश रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का फैसला वाकई कठिन और चुनौतिपूर्ण था. लेकिन जिस दृढ़ता और शालीनता के साथ उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, वह बहुत अच्छा है.

हरीश रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के अंदर जो सबसे अच्छी चीज है, वह यह कि वह दूसरे से कुछ न कुछ सीखते हैं. अगर भाजपाई उनकी यह आदत खराब न करें, तो उन्हें एक पूर्व सैनिक के पुत्र के रूप में अपनी दूसरे से सीखने वाली आदत को हमेशा बनाए रखना चाहिए.

चुनाव के दौरान धामी पर किए कई प्रहार: हरीश रावत ने कहा कि मैंने चुनाव के दौरान पुष्कर सिंह धामी पर बहुत प्रहार किए. अगर मैं उन पर प्रहार नहीं करता तो क्या करता ? लेकिन जिस शालीनता के साथ पुष्कर सिंह धामी ने उन प्रहार का जवाब दिया, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ था.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने की CM धामी और PM मोदी की तारीफ.

शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने पर हरीश रावत ने कहा कि वह जीते हैं. इसलिए भव्य समारोह का आयोजन कर रहे हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर रावत ने कहा कि उनकी एक चीज बहुत अच्छी है. प्रधानमंत्री को जीतने की भूख है और यह उनकी सबसे अच्छी आदत है.
पढ़ें- धामी 23 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी-शाह होंगे शामिल, मेगा इवेंट होगा LIVE

कांग्रेस में चल रहा मंथन: कांग्रेस में चल रहे मंथन को लेकर हरीश रावत ने कहा कि पार्टी के नाड़ी वैद्य आए हुए हैं. वह सभी लोगों से पूछ रहे हैं. जल्द ही कुछ अच्छा समाधान पार्टी के लिए निकल कर आएगा.

Last Updated :Mar 22, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.