ETV Bharat / state

देहरादून में '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' फिल्म की शूटिंग, उत्तराखंडी रैपर वासु का लगेगा तड़का

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:50 AM IST

Happy Teachers Day film shooting
हैप्पी टीचर्स डे फिल्म की शूटिंग

देहरादून में '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में उत्तराखंड के कई कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं. जबकि, फिल्म के गाने में उत्तराखंड के रैपर वासु का रैप का तड़का भी लगेगा. वहीं, फिल्म के नायक संजय मिश्रा ने भी फिल्म की कुछ जानकारियां साझा की हैं.

देहरादून: दून स्थित प्रोडक्शन हाउस केएसएम फिल्म प्रोडक्शन ने देहरादून में अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग थानो, ऋषिकेश, बिधोली और जीएमएस रोड समेत देहरादून और उसके आसपास के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है. इस फिल्म में उत्तराखंड के कलाकार भी नजर आएंगे साथ ही फिल्म में उत्तराखंड के रैपर वासु का एक रैप गीत भी सुनने को मिलेगा.

बता दें कि '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' के कलाकारों में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, विक्टर बनर्जी, कविन दवे, सारिका सिंह दवे, किरण दुबे, दीप राज राना और बृजेंद्र काला शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन कुनाल शमशेर मल्ला कर रहे हैं, जबकि एसोसिएट डायरेक्टर अरविंद आलोक और डीओपी टोबिन थॉमस हैं. कुनाल भी शिक्षकों में से एक की भूमिका निभाते हुए फिल्म में अभिनय करेंगे.

फिल्म के निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के पीछे प्रमुख पहलुओं में से एक उत्तराखंड की स्थानीय प्रतिभाओं को एक सुनहरा अवसर देना है. उत्तराखंड में प्रतिभाशाली व्यक्तियों की कोई कमी नहीं है और यह हमें फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया के दौरान मालूम पड़ा. हमारे कुछ प्रमुख स्थानीय कलाकारों में मलिहा मल्ला, किरन दुबे, ऋषभ खन्ना, अंजलि नौरियाल, अनुराग वर्मा, अभिषेक मेंडोला और कुसुम मैंडोला शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाली फीचर फिल्म 'खैरी का दिन' को मिल रहा दर्शकों का प्यार, सरकारी रवैये से नाराज कलाकार

उत्तराखंड के रैपर वासु के रैप का लगेगा तड़काः निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा कि हमारे देवभूमि उत्तराखंड की वास्तविक भव्यता को दर्शाने के लिए हमने मॉनसून के मौसम में अपना दूसरा शूटिंग अनुक्रम निर्धारित किया है. यह फिल्म देहरादून और आस पास के हरे-भरे स्थानों को बेहद खूबसूरती को दर्शाएगी. फिल्म में गायक अमित सागर के प्रसिद्ध गढ़वाली जागर 'चैता की चैतवाल' और उत्तराखंड के रैपर वासु का एक रैप गीत भी होगा.

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा (Bollywood Actor Sanjay Mishra) ने कहा कि मैं 5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे (5 September Happy Teachers Day) फिल्म में एक शिक्षक की काफी मजेदार और मनोरंजक भूमिका निभा रहा हूं. यह भावनाओं से भरी एक हलके मिजाज की फिल्म है. इसकी कहानी बहुत ठोस है और विषय बहुत मनोरंजक है.

संजय मिश्रा कहते हैं कि 'एक अभिनेता के लिए कॉमेडी भूमिकाएं निभाना एक कठिन कार्य है. इसके लिए एक अच्छी कहानी, ठोस पटकथा और सटीक कॉमिक टाइमिंग होना जरूरी है और यह फिल्म इन सभी पहलुओं में परिपूर्ण है. मैं देहरादून में कुनाल मल्ला के साथ शूटिंग का लुत्फ उठा रहा हूं और मुझे यकीन है कि यह फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट होने वाली है.'

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में 'द लेडी किलर' फिल्म की शूटिंग, भट्ट की दाल के दीवाने हुए एक्टर अर्जुन कपूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.