ETV Bharat / state

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी का छठां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने की शिरकत, 644 छात्रों को प्रदान की गई डिग्री

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 12:13 PM IST

Governor at convocation ceremony स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने शिरकत की. इस दौरान कुल 644 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई.

Governor at convocation ceremony
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी का छठां दीक्षांत समारोह

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी का छठां दीक्षांत समारोह

डोईवाला: एसआरएचयू में छठें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल रिटा लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. दीक्षांत समारोह में 644 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. जिसमें 14 टॉपर छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, 1 छात्रा को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड, 06 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई.

हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा हर्षिता चौहान को ‘स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह में कुल 644 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. एसआरएचयू में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रिटा. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से देश और समाज की सेवा के भाव से कार्य करने का आह्वान किया. राज्यपाल ने कहा एसआरएचयू देश व विदेश में प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में विख्यात है. उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी भारत जैसे विविधतापूर्ण एवं गतिशील देश की विरासत को और अधिक समृद्ध बनाने में अपना योगदान देंगे.

पढे़ं- उत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा उन्हें खुशी है कि देश में बेटियां आगे बढ़ रही हैं. एसआरएचयू के दीक्षांत समारोह में भी यही देखने को मिला, जिन मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किये उनमें छात्राओं की संख्या अधिक है. इससे पहले राज्यपाल ने शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलन किया. एसआरएचयू में छठें दीक्षांत समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली. समारोह के आकर्षण का केंद्र छात्र-छात्राओं की वेशभूषा रही. सभी छात्र-छात्राएं भारतीय संस्कृति के पहनावे में नजर आए.

पढे़ं- उत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी

कुल 644 छात्रों को प्रदान की गई डिग्री: एमबीबीएस-12, एमडी/ एमएस-94, पोस्ट-डॉक्टोरल फैलोशिप-04, पैरामेडिकल- 151, कम्यूनिटी मेडिसिन- 17, एमएचए- 06 , कुल 284 हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन)- 149 हिमालयन स्कूल ऑफ बायो साइंसेज (एचएसबीएस)-47 हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज (एचएसवाईएस)- 45 हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एचएसएमएस)- 79 हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी)- 34 डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी)- 06 राज्यपाल से सम्मानित होने वाले 21 मेधावी छात्र-छात्राएं डॉ.स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड-हर्षिता चौहान (बीएससी नर्सिंग-2018) 14 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया- हर्षिता चौहान (नर्सिंग), तान्या रावत (नर्सिंग), सृष्टि अग्रवाल (क्लिनिकल रिसर्च), संजोली आर्य (फिजियोथैरेपी), वर्तिका सैनी (फिजियोथैरेपी), रमशा खान (मेडिकल टेक्नोलॉजी-रेडियोथैरेपी), परमिंदर कौर (मेडिकल टेक्नोलॉजी-ऑपरेशन थियेटर), आकृष्ट भट्ट (ऑप्टोमैट्री), अक्षिता (बीएएसएलपी), युक्ता नेगी (माइक्रोबायोलॉजी), ज्योति रावत (बायोटेक्नोलॉजी), सलोनी छाबड़ा (बी.कॉम ऑनर्स), साक्षी कश्यप (बीबीए), आकृति नौटियाल (योगा साइंसेस) छह (06) शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि- डॉ.एस.आलिन अली (फाइनेंस मैनेजमेंट), डॉ.सुनील मदान (मार्केटिंग मैनेजमेंट), डॉ.पूजा ठाकुर (नर्सिंग साइंसेस), डॉ.सोनिया रानी (नर्सिंग साइंसेस) डॉ.लेखा बिष्ट (नर्सिंग साइंसेस), डॉ.अंशिका अरोड़ा (ऑन्कोलॉजिकल साइंसेस).

Last Updated : Nov 22, 2023, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.