ETV Bharat / state

कोऑपरेटिव बैंक घोटाला: कल सचिवालय के सामने धरना देंगे गणेश गोदियाल

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 4:53 PM IST

ganesh godiyal
गणेश गोदियाल

जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर जांच जारी रही है. जांच से जुड़े अधिकारियों ने बीते रोज जिला सहकारी बैंक देहरादून में दस्तावेजों को खंगाला और अधिकारियों से पूछताछ भी की. अब इस मामले पर कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. गणेश गोदियाल कल सचिवालय गेट के सामने धरना देने जा रहे हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कल 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे उत्तराखंड सहकारिता विभाग की बैंक भर्ती में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ सचिवालय गेट के सामने धरने पर बैठेंगे. गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड के बेरोजगार संघ के युवाओं से भी धरने में शामिल होने की अपील की है.

ये है पूरा मामलाः साल 2020 में जिला सहकारी बैंक के चतुर्थ श्रेणी पद के लिए भर्ती की गई थी. पूरे प्रदेश में करीब 403 पदों पर भर्ती की जानी थी, जिसमें देहरादून जिले में 60 पदों पर भर्ती होनी थी. इसके लिए रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी की तरफ से विज्ञप्ति के निर्देश दिए गए. इसके बाद क्रीड़ा विभाग की तरफ से फिजिकल करवाया गया और जिला सहकारी बैंक की कमेटी ने इंटरव्यू लिया.

यही नहीं, इस इंटरव्यू के बाद रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष आलोक पांडे की अध्यक्षता वाली कमेटी ने भी इन नियुक्तियों का अनुमोदन किया है. इस बीच भर्तियों को लेकर शिकायतें आने लगी. शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए तीरथ सिंह रावत के सीएम रहते हुए इस भर्ती पर रोक लगाई गई थी.
ये भी पढ़ेंः कोऑपरेटिव बैंक मामला: वंदना श्रीवास्तव बोलीं- 'ईमानदारी से काम किया, आखिरी मौके पर मिली बेइज्जती'

धामी के शपथ लेते ही दी गई नियुक्तिः 23 मार्च 2022 को जब पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे. उसी दिन कोऑपरेटिव सोसायटी के रजिस्ट्रार की तरफ से इसकी अनुमति दी गई थी, जिसके बाद देहरादून जिले में 57 कर्मचारियों को नियुक्ति दी गई. हालांकि 29 मार्च को सचिव सहकारिता की तरफ से नियुक्ति पर रोक लगाई गई, जिसके बाद कोई नियुक्ति नहीं दी गई. गौरतलब है कि कांग्रेस अब इस मुद्दे के जरिए भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

Last Updated :Apr 10, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.