ETV Bharat / state

हईया अलसी मोटर मार्ग के शेष डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृत, दिसंबर से शुरू होगा कार्य

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:09 PM IST

Funds approved for Haiya Alsi Motorway in Vikasnagar पांच गांव की हजारों की आबादी को जोड़ने वाला हईया अलसी मोटर मार्ग के शेष डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है. जिससे दिसंबर में मोटर मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

हईया अलसी मोटर मार्ग के शेष डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृत

विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र में कई मोटर मार्ग डामरीकरण की बाट देख रहे हैं, लेकिन हईया अलसी मोटर मार्ग पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से डामरीकरण की बाट जोह रहा था. ऐसे में अब धनराशि स्वीकृत होने के बाद मोटर मार्ग को पक्का करने का काम दिसंबर से शुरू होगा.

हईया अलसी मोटर मार्ग से जुड़ी हजारों की आबादी: हईया अलसी मोटर मार्ग से करीब पांच गांव की हजारों की आबादी जुड़ी है. किसान अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए इसी मोटर मार्ग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में मोटर मार्ग की हालत खराब होने से जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं. जिससे स्थानीय लोगों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

आठ किमी लंबा है हईया अलसी मोटर मार्ग: यह मोटर मार्ग करीब आठ किमी लंबा है. विभाग द्वारा लगभग चार करोड़ की लागत से पांच किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी तीन किलोमीटर का मार्ग कच्चा था, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है. ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार और विभाग से शेष बचे मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं ने पकड़ी मायके की राह, लड़कों के रिश्ते आने हुए कम, जानिए क्यों...

दिसंबर में शुरू होगा कार्य: अस्थायी खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने कहा कि हईया अलसी मोटर मार्ग करीब आठ किमी लंबा है. जिसमें लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से पांच किमी मार्ग के डामरीकरण और अन्य कार्य किए गए हैं. शेष तीन किमी मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए धन स्वीकृति हो चुकी है. जल्द ही निविदाएं आमंत्रित कर दिसंबर में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कारगिल शहीद कृपाल सिंह के गांव की रोड खस्ताहाल, जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा

Last Updated : Oct 28, 2023, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.