ETV Bharat / state

दूध व्यापारी लूटकांड में 4 बदमाश गिरफ्तार, IMA में काम करता है एक आरोपी

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 8:54 PM IST

देहरादून में मंगलवार को दिनदहाड़े दूध व्यापारी से लूट के प्रयास मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. प्रेमनगर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है.

देहरादून

देहरादून: धूलकोट इलाके में नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े दूध व्यापारी अंकित रावत से हुई लूटपाट के मामले का प्रेमनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो बाइक सवार बदमाश सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और एक लग्जरी कार बरामद हुई है.

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि गिरफ्तार हुए मुख्य अभियुक्तों में मनजीत उर्फ जाट और रोहित का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है. जबकि इस योजना में गिरफ्तार हुआ एक आरोपी विकासनगर का डेरी संचालक देवदत्त है. वहीं चौथा आरोपी मोहित कुमार भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में नौकरी करने वाला कर्मचारी बताया जा रहा है.

पुलिस ने किया दूध व्यापारी से लूट के प्रयास का खुलासा

डेयरी संचालक ने ही बनाई लूट की योजना

मुख्य आरोपी मनजीत और रोहित ने पूछताछ में बताया कि उन्हें इस काम के लिए विकासनगर स्थित देवदत्त नाम के डेयरी व्यापारी ने ही दूध कारोबारी अंकित रावत को लूटने की योजना बताई थी. दिवाली के मौके पर अंकित रावत विकासनगर से दूध का लाखों रुपये का कलेक्शन लेकर घर जा रहा था, इस बात की सूचना देवदत्त ने ही अपने दो साथी रोहित और मनजीत को दी, जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया. हालांकि, घटना के वक्त सड़क पर एकाएक भीड़ हो जाने के बाद दोनों बदमाश अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो पाए.

बदमाशों को पनाह देने वाला निकला आईएमए का शेफ

उधर, हथियारबंद बाइक सवार बदमाश रोहित और मंजीत को पनाह देने का काम मोहित कुमार ने किया. हैरान करने वाला विषय यह कि पनाह देने वाला मोहित कुमार भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के मेस में बकायदा शेफ के पद पर कार्यरत है. वहीं आईएमए जैसे राष्ट्रीय सैन्य संस्थान में शेफ की नौकरी करने वाला शख्स किस तरह से बदमाशों का सहायक बना, इस बात की पुलिस जांच कर रही है.

क्या था मामला ?

बता दें, मंगलवार दोपहर अंकित रावत नाम का दूध व्यापारी विकासनगर से दीपवाली के मौके पर दूध का लाखों रुपए का कलेक्शन लेकर देहरादून की तरफ आ रहा था, तभी थाना प्रेम नगर क्षेत्र में धूलकोट नेशनल हाईवे जंगल के पास दो बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने लूट का प्रयास करते हुए दूध व्यापारी अंकित पर दो गोलियां दाग दीं. गनीमत रही कि इस हमले में अंकित को गोली हाथ और पैर में लगी. जिसमें वह बाल-बाल बच गया. जिसके बाद घटनास्थल पर हाथापाई और गोली की आवाज से भारी भीड़ जमा होने के चलते बदमाश लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके.

Intro:दूध व्यापारी को गोली मारकर लूट के प्रयास करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार,बदमाशों को पनाह देने वाला था IMA कर्मचारी, घटना में प्रयुक्त पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद, देवदत्त नाम के दूध व्यापारी से जुड़े दो लोगों ने दिया था घटना को अंजाम।

देहरादून- थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धूलकोट जंगल के समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार दिनदहाड़े दूध व्यापारी अंकित रावत को गोली मारकर सरेआम लूटपाट का प्रयास करने मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बाइक सवार बदमाश सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल व जिंदा कारतूस मोटरसाइकिल और एक लग्जरी कार बरामद हुई है। दूध कारोबारी अंकित रावत पर जानलेवा हमला कर लूट का प्रयास करने मामले में गिरफ्तार हुए मुख्य अभियुक्तों में मनजीत उर्फ जाट और रोहित का लंबा-चौड़ा इतिहास है। जबकि इस योजना में गिरफ्तार हुआ एक आरोपी विकासनगर का डेरी संचालक देवदत्त है, और चौथा आरोपी मोहित कुमार भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)में नौकरी करने वाला कर्मचारी बताया जा रहा है।

डेयरी संचालक ने ही दूध व्यापारी को लूटने की योजना अपने साथियों को बतायी

दूध व्यापारी पे फायर झोंक कर लूट का प्रयास करने मामले में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी मनजीत और रोहित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें इस काम के लिए उन्हें विकास नगर स्थित देवदत्त नाम के डेयरी व्यापारी ने ही दूध कारोबारी अंकित रावत को लूटने की योजना बताई थी। दिवाली के मौके पर अंकित रावत विकासनगर से दूध का लाखों रुपये का कलेक्शन लेकर घर घर जा रहा था, इस बात की सूचना देवदत्त ने ही अपने अपने दो साथी रोहित और मनजीत को दी, जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। हालांकि घटना के वक्त सड़क पर एकाएक भीड़ हो जाने के बाद दोंनो बदमाश अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो पाए।


Body:बदमाशों को पनाह देने वाला निकला आईएमए का सैफ

उधर पुलिस ख़ुलासे में हैरान करने वाली यह भी जानकारी सामने आये कि, दूध व्यापारी अंकित को लूटने की फ़िराक में उस पर गोली चलाकर कर मौके से फरार हुए हथियारबंद बाइक सवार बदमाश रोहित और मंजीत को पनाह देने का काम मोहित कुमार नाम के युवक ने किया, हैरान करने वाला विषय यह कि पनाह देने वाला मोहित कुमार भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के मैस में बकायदा सैफ की सरकारी नौकरी पर कार्यरत है. ऐसे में हैरान करने वाला विषय यह है कि आईएमए जैसे राष्ट्रीय सैन्य संस्थान में शाह की नौकरी करने वाला युवक किस तरह से बदमाशों का सहायक बना पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।


बाइट -अरुण मोहन जोशी, एसएसपी देहरादून



Conclusion:क्या था मामला

बता दें कि मंगलवार दोपहर अंकित रावत नाम का दूध व्यापारी विकासनगर से दीपवाली के मौके पर दूध का लाखों रुपए कलेक्शन लेकर देहरादून की तरफ आ रहा था, तभी थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत धूलकोट नेशनल हाईवे जंगल के पास दो बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने लूट का प्रयास करते हुए दूध व्यापारी अंकित पर दो गोलियां दाग दी। गनीमत रहा कि इस जानलेवा हमले में अंकित को गोली हाथ और पैर में लगी जिसकी वजह से उसकी जान बाल-बाल बच गई। वही दूसरी तरफ घटनास्थल पर हाथापाई और गोली की आवाज से भारी भीड़ जमा होने के चलते बदमाश लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.