ETV Bharat / state

PM मोदी से प्रभावित हैं राजकुमार, बोले- जहां से टिकट मिलेगा, वहां उतरेंगे खरा

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 3:54 PM IST

कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पुरोला के पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि पीएम मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की. साथ ही कहा कि जहां से टिकट मिलेगा, वहां वो खरा उतरेंगे.

rajkumar
राजकुमार

देहरादूनः पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में पुरोला विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी संगठन उन्हें जहां से भी टिकट देगा, वहां पर वो पार्टी की कसौटी पर खरा उतरेंगे.

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य और उनके बेटे की घर वापसी और दलबदल की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि वो सिर्फ अपने बारे में जानते हैं. मुझे तो जो अच्छा लगा वो मैंने किया और उन्हें दूसरों के बारे में जानकारी नहीं है कि वो क्या सोचते हैं? राजकुमार ने कहा कि वह बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी के कारण आज सारे देश भारत के साथ मित्रता का भाव रख रहे हैं.

पीएम मोदी से प्रभावित हैं राजकुमार

ये भी पढ़ेंः पुरोला विधानसभा सीट पर BJP का बिगड़ा समीकरण, मालचंद भी लड़ेंगे 2022 चुनाव

वहीं, ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत राजकुमार 2022 का चुनाव राजपुर विधानसभा सीट से लड़ेंगे. इन कयासों के बीच उन्होंने साफ किया है कि संगठन उन्हें जहां से भी टिकट देगा, वहां से वो पार्टी की कसौटी पर खरा उतरेंगे. बीते 12 सितंबर को पुरोला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने दिल्ली में बीजेपी पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली थी.

ये भी पढ़ेंः पुरोला विधायक राजकुमार ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस छोड़ BJP में हुए थे शामिल

बता दें कि साल 2007 में राजकुमार ने सहसपुर से बीजेपी के टिकट से लड़ कर जीत हासिल की थी. उसके बाद 2012 में बीजेपी से टिकट न मिलने के कारण राजकुमार पुरोला से निर्दलीय लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे. उसके बाद फिर 2017 में बीजेपी से टिकट न मिलने पर कांग्रेस के टिकट से लड़े थे और जीत हासिल की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.